जबलपुर (जयलोक)। गर्मी बढऩे के साथ ही अग्रिहादसे होने की घटनाएँ भी लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिनों पूर्व गंजीपुरा में तीन दुकानें और तीन मकानों में भीषण आग लगी थी तो वहीं देर रात फिर एक दुकान में आग भडक़ उठी। अंधेरदेव इलाके में लगी दुकान में भीषण आग कुछ देर में ही चौथे फ्लोर तक पहुँच गई। इस दौरान दुकान के ऊपरी मंजिल में रह रहे दुकान संचालक के परिवार ने छत के रास्ते दूसरे के छत पर पहुँचकर अपनी जान बचाई। इस अग्रिहादसे में करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आग अंधेरदेव स्थित अतुल टेडर्स की दुकान में लगी थी। जिसमें दुकान में रखा माल, नगदी, दस्तावेज गाडियाँ पूरी तरह से जल गए। दुकान संचालक अतुल जैन ने बताया कि उनकी कपड़ों की दुकान है। नीचे दुकान और ऊपर परिवार वाले रहते हैं। बीती रात करीब 1.45 बजे परिवार के एक सदस्य ने घर में आग लगते देखी। जिसके बाद परिवार वालों को इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। परिवार वाले जब घर के निचले हिस्से में भागे तो वहाँ धुआँ ही धुआँ था। जिसके बाद परिवार वाले मकान के छत पर गए और छत के रास्ते पड़ोसी के छत पर पहुँचकर अपनी जान बचाई।
चार घंटे में बुझी आग – आग को बुझाने में करीब चार घंटों का समय लगा। इस दौरान दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए चार वाहनों को रवाना किया गया। इस दौरान सकरी गलियों की वजह से अग्रिहादसा स्थल तक पहुँचने में उन्हें परेशानी हुई।
दुकान का ताला तोडऩे मे लगा समय – दुकान संचालक ने बताया कि जब वह पड़ोसी के छत के रास्ते से बाहर आए तो दुकान का ताला तोडऩे की कोशिश की। लेकिन ताला नहीं खुल रहा था जिससे आग काफी बढ़ गई। आग ने चार मंजिला मकान के साथ पड़ोसी के घर को भी हानि पहुँचाई।
महिला का पैर टूटा – आग लगने के बाद जान बचाने के लिए छत पर जा रही महिला का एक छत से दूसरे छत कूदने के दौरान दोनों पैर टूट गए। जिससे महिला को पड़ोसियों के साथ मिलकर घर के बाहर निकाला गया।
पड़ोसी के घर तक पहुँची आग – दमकल कर्मियों ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी थी वह काफी बढ़ चुकी थी। आग ने चार मंजिला मकान को तो अपनी गिरफ्त में ले लिया था साथ ही पड़ोसी के मकान तक यह आग पहुँच चुकी थी। हालांकि समय पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया जिससे पड़ोसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।