Download Our App

Home » जबलपुर » करों की वसूली के लिए निगम ने झौंकी पूरी ताकत

करों की वसूली के लिए निगम ने झौंकी पूरी ताकत

31 मार्च के बाद करों पर लगेगा अधिभार

जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम ने करों की वसूली के लिए अब पूरी ताकत लगा दी है। नगर निगम के सभी संभागों में करों की वसूली के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कर संग्रहीता करदाताओं के घरों में जाकर कर जमा कराने के लिए दस्तक दे रहे हैं। वहीं ऐसे करदाता जो की करों का भुगतान नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कुर्की जैसी कार्यवाही भी नगर निगम द्वारा शुरू कर दी गई है। 31 मार्च तक नगर निगम का करों की वसूली का अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत अब कर संग्रह वालों के अलकाश रद्द हो चुके हैं और अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोले जा रहे हैं।
नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानसुर सभी वार्डो में राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिनके द्वारा अभी तक बकाया करों की राशि जमा नहीं की गयी है उनके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। जिसकी समीक्षा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार स्वयं कर रहीं हैं। निगमायुक्त श्रीमती यादव के द्वारा राजस्व अमले को सख्त निर्देश दिये हैं कि अवकाश दिनों में भी करदाताओं की सुविधा के लिए सभी कैश काउंटर खुले रखें और जिन करदाताओं के द्वारा अभी तक बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर की राशि जमा नहीं की गयी है, उनके विरूद्ध तेजगति से कार्रवाई करें। कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त श्री सनखेरे ने जानकारी दी है कि समस्त करदाता अपना सम्पत्ति कर, जलशुल्क एवं अन्य कर 31 मार्च तक जमा करें। 31 मार्च के पश्चात करों की राशि जमा करने पर अधिकभार लगेगा। उन्होंने कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए अवकाश दिवस में भी सभी कैश काउंटर खुले रहेगें।
उपायुक्त राजस्व ने बताया कि करदाताओं को फोन व मैसेज कर आज  12 फरवरी रविदास जयंती अवकाश में भी कैश काउंटर खुले हैं ताकि अधिक से अधिक नागरिक टैक्स जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि मैदानी अमले को निर्देश दिये गए हैं कि वे जितने भी करदाताओं को जानते हैं, उनसे सम्पर्क कर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि बहुत से करदाता समय के अभाव के कारण कैश काउंटर्स तक नहीं पहुँच पाते और ऐसे में उनकी सहूलियत को ध्यान में रखकर समय-समय पर अवकाश के दिन काउंटर खोला जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 12 फरवरी  संत रविदास जयंती अवकाश के दिन करदाताओं की सहूलियत के लिए कैश काउंटर खोले रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि करदाता आसानी से अपना टैक्स जमा कर सकेगें। इसलिए नगर निगम के निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी करदाताओं एवं सभी शासकीय विभागों तथा संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि आज अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा प्रदत सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया कारों की राशि का भुगतान करें एवं निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।

अन्य प्रदेशों के वाहन चालकों से वसूला जा रहा जुर्माना

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » करों की वसूली के लिए निगम ने झौंकी पूरी ताकत