जबलपुर (जयलोक) । रमजान महीना चल रहा है और होली के त्यौहार ने दस्तक दे दी है इस बीच में शहर के कई क्षेत्रों में आने वाले चार-पांच दिन पेयजल की समस्या के बड़े संकट से जूझने वाले हैं। नगर निगम को गरीब बस्ती मोहल्ले और कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। निगम को केवल शहर के पाश इलाकों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना होगा बल्कि गरीब बस्तियों पर भी सख्ती के साथ नजरबंदी में पेयजल वितरण की व्यवस्था बनानी पड़ेगी।कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि रमनगरा 120 एम.एल.डी. जलशोधन संयंत्र अंतर्गत 900 के.एल. सर्वोदय नगर उच्चस्तरीय टैंक के लीकेज सुधार व अन्य कार्य किया जाना है, जिसके कारण कल दिनांक 7 मार्च 2025 को सायंकालीन एवं दिनांक 8 मार्च से 11 मार्च 2025 तक प्रात:कालीन व सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर एम.आई.सी. सदस्य एवं निगमायुक्त ने खेद व्यक्त किया है।
