जबलपुर, (जयलोक)। पुलिस जब खुद फरियादी से यह कहने लगे कि कहा गुंडे से उलझ रहे हो, मकान खाली करो और कहीं ओर चले जाओ, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की कानून व्यवस्था किस तरह गिर चुकी है और पुलिस खुद गुंडे बदमाशों को प्रश्रय दे रही हैं। बदमाश ने यह धमकी किसी साधारण आदमी को नहीं बल्कि जेल में पदस्थ आरक्षक को दी। उसके बाद पुलिस का यह रवैया है तो आम आदमी के साथ क्या हो रहा है इसका अंदाजा शायद ही लगाया जा सकता है। पुलिस के टके से जवाब से हैरान जेल में पदस्थ आरक्षक पुलिस कप्तान के दरबार में हाजिर हो गया और अपनी जान की सलामती के लिए गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक समक्ष उपस्थित हुए मोहन खटीक ने आरोप लगाया कि आदतन अपराधी और पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर कल्लू कोरी ने उसे मकान खाली करने के लिए जान से मारने की धमकी दी। और लगातार प्रताडि़त कर रहा है। मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने सीएसपी गोहलपुर को मामले की जांच सौंपी है। आरक्षक मोहन खटीक की ओर से एसपी को की गई शिकायत में कहा गया है कि वह कई बार हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज करा चुका है लेकिन पुलिस ने बदमाश पर कार्रवाई करने के बजाय हनुमानताल थाने की पुलिस उसे सलाह दे रही है कि कहां उस गुंडे से टकरा रहे हो, मकान खाली कर के कहीं और चले जाओ। पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण मामले की जांच-कार्रवाई के लिए सीएसपी के पास भेजा है। सेंट्रल जेल में आरक्षक के पद पर पदस्थ मोहन खटीक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया कि उसने हनुमानताल थाना क्षेत्र के सतीश चौक में एक मकान खरीदा है।उक्त मकान को खाली करने के लिए कल्लू कोरी नामक हिस्ट्रीशीटर बदमाश बीते एक साल से परेशान कर रहा है।मामले की शिकायत 5 ये 6 बार हनुमानताल थाना में कर चुकी है। थाना प्रभारी को कल्लू द्वारा दी धमकियां की कई मोबाइल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई हैं। पुलिस बदमाश पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे अपराधी के हौसले बुलंद हैं। शिकायत करने पर पुलिस कह रही है कि आपस में समझौता कर लो और मकान खाली करके चले जाओ, क्यों गुंडे बदमाशों से उलझ रहे हो।
