Download Our App

Home » कानून » किराएदारों की जानकारी लेने सोमवार से मैदान में उतरेगा निगम का अमला

किराएदारों की जानकारी लेने सोमवार से मैदान में उतरेगा निगम का अमला

मकान मालिकों पर लगेगा पाँच गुना जुर्माना

जबलपुर (जयलोक)। पिछले कई दिनों से समझाईश के बाद भी मकान मालिकों द्वारा किराएदारों की जानकारी ना देने के बाद अब निगम का अमला खुद मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। जिसके तहत सोमवार से निगम का अमला फील्ड पर उतरकर किराएदारों की जाँच के लिए वार्डों में पहुँचेगा। उल्लेखनीय है कि किराएदारों की जानकारी देने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया था। इसके बाद भी अधिकांश मकान मालिकों ने किराएदारों की जानकारी निगम को नहीं थी। ऐसी स्थिति में अब निगम का अमला मैदान पर उतरकर किराएदारों की जानकारी हासिल करेगा। अगर इस दौरान किसी मकान में ऐसा किराएदार मिलता है जिसकी सूचना निगम को नहीं दी गई है तो मकान मालिक पर पाँच गुना तक जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही राजस्व निरीक्षक और सहायक निरीक्षक पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। इसके अलावा नगर निगम बकाया टैक्स वसूली पर एक जनवरी से सात प्रतिशत अधिभार लिया जाएगा। निगमायुक्त प्रीति यादव ने लोगों से अपील की है कि 31 दिसंबर तक बकाया टैक्स जमा करके अतिरिक्त अधिभार से बचें।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » किराएदारों की जानकारी लेने सोमवार से मैदान में उतरेगा निगम का अमला