गोली मारकर भागे मोटर साइकिल सवार, खितौला की घटना
जबलपुर (जयलोक)। खितौला थाना अंतर्गत एक किराना व्यापारी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब किराना व्यापारी परिवार वालों के साथ घर में टीवी देख रहा था। तभी मोटर साइकिल सवार दो युवक आए और किराना व्यापारी को घर से बाहर बुलाया और गोली मार दी। गोली व्यापारी के पेट में लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले घर से बाहर आए तो देखा कि युवक लहुलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
मृतक का नाम मलखे चक्रवर्ती है जो खितौला-मझगवाँ बाइपास के सकरी मोहल्ला में रहते थे। इनकी यहीं पर किनारा दुकान है। कल देर रात मलखे दुकान बंद कर घर चला गया और परिवार वालों के साथ टीवी देख रहा था। तभी रात 12.30 बजे मोटर साइकिल से नकाबपोश दो युवक आए और मलखे को घर से बाहर बुलाया। व्यापारी जैसे ही घर के बाहर निकला तो आरोपियों ने पेट में गोली मार दी। गोली सीने और पेट के पास बाएं तरफ लगी और मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग और परिजन इकठ्ठे हो गए तब तक आरोपी भाग चुके थे।
देरी से पहुँची पुलिस
जिसके बाद परिजनों ने डायल हंड्रेड में सूचना दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। वहीं घटना स्थल पर पहुँचने पुलिस को करीब दो घण्टे का समय लग गया। पीडि़त परिजनों ने बताया कि थाना और घटनास्थल की दूरी लगभग पाँच सौ मीटर की होगी। वहीं पुलिस की लचर कार्यवाही पर भी लोग चर्चा करते दिखे।
इलाके में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे
एसडीओपी पारूल शर्मा ने बताया कि जिस जगह पर यह वारदात हुई है उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जिससे पुलिस को आरोपी किस ओर भागे हैं इस संबंध में जानकारी नहीं मिल रही है।
परिवार से पूछताछ
पुलिस हत्यारों तक पहुँचने के लिए परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि मलखे की किस किस से दुश्मनी थी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस वजह से की गई है।
इन्होंने कहा
आरोपियों की तलाश की जा रही है इलाके में सीसीटीवी नहीं लगा है जिससे आरोपियों की पहचान करने में परेशानी हो रही है। मृतक की किस किस की दुश्मनी थी इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
पारूल शर्मा एसडीओपी सिहोरा