भोपाल (जयलोक)
लगातार घाटे में चल रहीं प्रदेश की बिजली कंपनियां अब उन उपभोक्ताओं पर हर तरह का दबाव बनाने के प्रयासों में जुट गई हैं, जिन पर भारी भरकम बिलों की राशि बकाया है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत ही तय किया गया है कि अगर हथियार का लाइसेंस रिन्यू कराना है, तो पहले बिजली विभाग से बिल बकाया न होने का नोड्यूज प्रमाण पत्र लेना होगा। इसी क्रम में बिजली बिलों के बकायादारों के नाम भी सार्वजनिक करने की तैयारी कर ली गई है। बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने के लिए बिजली कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का तो उपयोग करेंगी हीं, साथ ही उनके नाम लिखे बैनर और होर्डिंग भी टांगेंगी, जिसमें उनके नाम पते के अलावा बाकाया राशि का भी उल्लेख होगा। कंपनी की रणनीति के तहत मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले 16 जिलों के चौराहों पर जल्द ही वहां के बकायादारों के नाम टंगे होंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों आते हैं। कंपनी द्वारा सभी श्रेणी के बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं की सूची में से फिलहाल 20 बड़े बकायादारों के नामों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद सभी बकायादार उपभोक्ताओं की सूची भी सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी।
उपभोक्ता अब उपाय ऐप से भी करा सकेंगे केवायसी
सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के बैंकों की तर्ज पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्तओं को योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई केवायसी को अब उपाय एप के माध्यम से घर बैठे करने की सुविधा कंपनी ने उपलब्ध कराई है। उपभोक्ता अब उपाय एप के जरिए स्वयं ही घर बैठे अपनी केवायसीं करा सकेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध उपाय एप डाउनलोड कर बिजली उपभोक्ता समयय केवायसी में अपना उपभोक्ता क्रमांक एवं समय क्रमांक दर्ज करने के बाद लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर केवायसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। बता दें कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली संबंधी व्यक्ति गत विवरण को कंपनी के रिकार्ड में अपडेट करने के लिए नो योर कंज्यूमर (केवायसी) प्रक्रिया शुरू की है। कंपनी द्वारा नो योर कंज्यूमर (केवायसी) प्रक्रिया के तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्यक्ति गत जानकारी जैसे समया आईडी, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता की जानकारी को अपडेट किया जा रहा है।
तैयार किया ब्यौरा
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास सभी श्रेणी के उपभोक्त ओं के नाम, मोबाइल नम्बर सहित समस्त जानकारी उपलब्ध है। उपभोक्त ओं का वॉट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें बकायादारों की सूची भेजी जाएगी, ताकि सभी को पता चल सके कि उनके आसपास कितने बकायादार है। साथ ही इसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी वायरल किया जाए?गा। विगत दिनों कंपनी द्वारा ग्वालियर क्षेत्र के कुछ बकायादारों की सूची को सार्वजनिक स्थानों तथा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई थी। अनेक उपभोक्ताओं ने इस कार्यवाही के चलते अपनी बकाया राशि कंपनी में जमा करा दी थी जिसके बाद कंपनी द्वारा उनके नामों को हटा दिया गया।