जबलपुर (जयलोक)। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदर टेरेसा नगर में इस प्रकार कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं कि उन्होंने माँ बेटे के साथ पहले तो कुछ साल पहले गुंडागर्दी कर मारपीट की थी अब जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई ने गति पकड़ ली है तो आरोपी अब महिला पर गुंडागर्दी करके केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
महिला का पुत्र इंदौर में नौकरी करता है जिसके कारण महिला अकेली रहती है। आज भी राजेश्वरी बाजपेई माढ़ोताल थाने के चक्कर काट रही है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे ही घटनाएं पुलिस की अनदेखी के कारण बाद में बड़े अपराध में बदल जाती हंै। पुलिस इसे मामूली बात कह रही है लेकिन आरोपियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। श्रीमती राजेश्वरी वाजपेई के पुत्र सिद्धार्थ वाजपेई जो इंदौर में नौकरी कर रहे हैं ने दूरभाष के द्वारा जयलोक से संपर्क कर अपनी पीड़ा बताई और कहा कि कल जैसे ही आरोपियों को कोर्ट पेशी के नोटिस मिले हैं, उसके बाद से ही दोपहर में 4 बजे से शराब पीकर भीड़ लगाकर उनके घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे हैं और केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।
पूरी रात दहशत में गुजारी
पीडि़त महिला राजेश्वरी बाजपेई ने आज भी माढ़ोताल थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी पीड़ा बताई। महिला ने बताया कि कल शाम को 4:00 के बाद से ही आरोपियों ने शराब पीकर गाली गलोज करना शुरू कर दिया था। सबसे पहले कल अंकित सेन ने आकर गाली गलौज की थी क्योंकि उनके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं इसलिए घर के दरवाजे के सामने खड़े होकर जोर जोर से गाली गलौज और धमकी दी जा रही थी। महिला ने बताया कि रात में 8:00 के करीब पवन श्रीवास, निहाल और अंकित सेन तीनों शराब पीकर आए और काफी देर तक उसके लडक़े का नाम लेकर गाली बकते रहे और कैसे वापस लेने की धमकी देते रहे। महिला ने बताया कि उसकी पूरी रात दहशत में गुजरी। महिला ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि जानकी श्रीवास और उसके लडक़े पंकज श्रीवास 2019 में तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने की बात पर विवाद हुआ था। इस दौरान इन सभी लोगों ने उसके घर के अंदर घुसकर मारपीट की थी और उसके लडक़े को पीटा था तोडफ़ोड़ की थी, पथराव किया था। इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने शिकायत दर्ज की थी। मामला अब न्यायालय में सुनवाई पर चल रहा है। इसीलिए और उनके ऊपर केस वापस लेने का दावा बनाया जा रहा है। साथ ही धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो उन्हें मोहल्ले में रहने नहीं दिया जाएगा। महिला ने बताया कि वे लगातार थाने में इस बात की शिकायत कर रही हैं लेकिन आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रहे।
20 अक्टूबर से लगातार की जा रही है प्रताडऩा
महिला ने बताया कि 20 अक्टूबर को नवरात्र के समय उनके घर के सामने दुर्गा पंडाल लगाया गया। इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद भी डीजे साउंड सिस्टम लगाकर बहुत तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा था। महिला ने जब विरोध किया फोन किया तो उस वक्त पुलिस ने आकर डीजे बंद करवाया था। इसके बाद से ही इन लोगों ने महिला और उसके पुत्र पर दबाव बनाना और धमकी देना शुरू कर दिया। हर दूसरे-तीसरे दिन यह लोग शराब पीकर महिला के साथ गाली गलौज करते हैं। उसके घर में पत्थर और शराब की खाली बोतल फेंकी जा रही है। जब रास्ते से गुजरती है तो उसकी फोटो खींची जाती है जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।