जबलपुर (जयलोक)। शहर में कुछ वर्षों से स्पा सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है। शुरू-शुरू में तो इन स्पा सेंटरों का विरोध हुआ लेकिन जैसे ही विरोध ठंड पड़ गया तो एक के बाद एक कई स्पा सेंटर गली मोहल्लों में खुल गए। खासतौर पर शहर के पॉश इलाके में संचालित हो रहे कई स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। शहर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहाँ नौकरी दिलाने के नाम पर युवतियों को दूसरे शहरों और राज्यों से लाकर यहाँ देह व्यापार कराया जा रहा है। जिसका बड़ा केन्द्र स्पा सेंटर बने हुए हैं। वहीं शहर में खुले स्पा सेंटर युवाओं को एड्स जैसी गंभीर बीमारी का शिकार भी बना रहे हैं। यहाँ आने वाले कुछ युवाओं में एड्स की बीमारी के लक्षण भी पूर्व में पाए जा चुके हैं।
मसाज की आड़ में अवैध कार्य
अब तक जाँच में जो बातें सामने आई हैं उसमें यह बात साबित होती है कि मसाज सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। स्पा सेंटर के काउंटर पर युवतियों को बैठाया जाता है। उपभोक्ता के पहुँचने पर वह एक से दो हजार रुपये के मसाज के पैकेज का प्रस्ताव दिया जाता है। पुरुषों के आने पर मसाज के साथ उन्हें सेंटर में कार्य करने वाली युवतियां दिखाई जाती हैं। जिस युवती को पुरुष पसंद करते थे, उसके साथ पृथक कमरे में मसाज की सुविधा के नाम पर पांच से आठ हजार रुपये तक वसूले जाते है।
300 से ज्यादा स्पा और मसाज पार्लर
जबलपुर में फिलहाल 300 से ज्यादा स्पा और मसाज पार्लर हैं। पुलिस का कहना है कि यदि किसी स्पा सेंटर में भी देह व्यापार की शिकायत मिलेगी तो फिर वहाँ भी कार्रवाई करेंगे। लेकिन पुलिस के ये दावे महज दिखावा बनकर सामने आ रहे हैं। स्पा सेंटर के अंदर क्या हो रहा है यह सबको पता है लेकिन पुलिस झाँकने भी नहीं जाती।
गोरखपुर, उखरी और ओमती में हुई कार्रवाही
हाल ही में गोरखपुर, उखरी और ओमती थाना अंतर्गत संचालित हो रहे कई स्पा सेंटरों पर पुलिस ने दबिश दी थी। विजय नगर पुलिस ने एक स्पा सेंटरा पर छापा मारा था तो यहाँ युवतियों के साथ युवकों को पकड़ा गया था। यह कार्रवाही कृषि उपज मंडी के पास की गई थी। स्पा सेंटर में तीन कमरे मिले थे। जिसमें युवक युवतियों को संदिग्ध हालत में पाया गया था।
बाहर से बुलाई जाती हैं युवतियाँ
प्रदेश के अन्य शहरों में स्पा सेंटरों में हुई कार्रवाही से यह बात भी सामने आई है कि यहाँ अन्य शहरों से काम का लालच देकर युवतियों को बुलाया जाता है। इनमें अधिकांश युवतियाँ गरीब परिवार की होती हैं जो आसानी से इनके झांसे में आकर देह व्यापार के दलदल में फँस जाती हैं।
अन्य थानों की पुलिस दिखा रही सुस्ती
स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियाँ उजागर होने के बाद एएसपी शहर आनंद कलादगी ने कहा था कि जहाँ भी स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं उनकी जाँच की जाएगी। इसके साथ ही दस्तावेज की भी जाँच की जाएगी। पुलिस की टीमें जाकर मौका परीक्षण करेंगी। अभी तक यह कार्रवाही केवल विजय नगर, ओमती क्षेत्र में प्रारंभ हो पाई और अन्य थाना क्षेत्रों में इसकी कार्रवाही प्रारंभ तक नहीं हुई है। लेकिन कोतवाली, ओमती, अधारताल सहित अन्य थानों की पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर छापे मारने नहीं पहुँचे। शहर के ऐसे कई क्षेत्र हैं जहाँ बड़ी संख्या में संदिग्ध गतिविधियों वाले स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। लेकिन उनके खिलाफ पुलिस का यह अभियान ठंडा पड़ा है।
