Download Our App

Home » जबलपुर » गरबा स्थल पर हिंदू संगठन का हँगामा, अतिथि ने दर्ज कराई शिकायत

गरबा स्थल पर हिंदू संगठन का हँगामा, अतिथि ने दर्ज कराई शिकायत

जबलपुर (जयलोक)। शहर में नवरात्र के मौके पर लापरवाह तरीके से मंच लगाने का खामियाजा दो दिनों पूर्व शहर में देखा जा चुका है। जिसमें करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। इसी तरह का एक नजारा मदन महल अंतर्गत राइट टाउन में देखने को मिला। यहां दद्दा परिसर के सामने नाले के ऊपर मंच लगाकर गरबे का मंच लगाया गया था। यहां सीधे विद्युत पोल से लाइट ली गई थी। कल रात हुई बारिश के बाद यहां अनहोनी के आसार बनते दिखे। जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और हंगामा किया। लेकिन आयोजकों ने अपनी गलती सुधारने की जगह उलटा हिंदू संगठन पर ही मामला दर्ज करा दिया। राइट टाउन में नान मोटराइज्ड ट्रैक (एनएमटी) पर एक मेकओवर नाम की संस्था ने दद्दा परिसर के सामने मंच लगाया, लेकिन आवश्यक अनुमति और सुरक्षा इंतजाम नहीं किए। बरगी हिल्स में पहले हुई बच्चों की करंट से मौत के बावजूद, यहां आयोजकों ने सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की। मंच नाले के ऊपर बनाया गया और पास के ट्रांसफार्मर से सीधे बिजली तार जोड़े गए। मंच के कारण पैदल चलने वालों का मार्ग भी बंद हो गया। स्थानीय धर्मसेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और सुरक्षा उपायों की अनदेखी और मर्यादाओं के उल्लंघन का आरोप लगाया। आयोजकों और प्रदर्शनकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के कारण विवाद हो गया। आयोजन के लिए प्रतिभागियों से 400 से 1800 रुपये तक शुल्क वसूला गया। शाम को हल्की बारिश और नाले की व्यवस्था न होने के कारण स्थिति और खराब हो गई। इस मामले में कहा जाता है कि विजय नगर निवासी स्वपनिता चौकसे, जो अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई थीं उन्होंने मदन महल थाने में हिंदू धर्म सेना के प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर के खिलाफ  अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया है।

 

हमने देश को कांग्रेस के लूटतंत्र से बाहर निकाला

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » गरबा स्थल पर हिंदू संगठन का हँगामा, अतिथि ने दर्ज कराई शिकायत