
जबलपुर (जयलोक)। चेरीताल स्कूल के पास देर रात एक तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार ने कोहराम मचाते हुए सडक़ किनारे बैठी गर्भवती गाय को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। हादसे में तेज रफ्तार नई स्कार्पियों कार एक खंबे से टकराई थी जिसके बाद गर्भवती गाय को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार दमोहनाका से बल्देवबाग की ओर जा रही थी। हादसे के बाद कार चालक कार को छोडक़र मौके से फरार हो गया। देर रात ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सुबह पहुँची पुलिस ने हादसे की जाँच शुरू कर दी है। वहीं कार चालक का पता लगाया जा रहा है।
हादसा चेरीताल के पास हुआ। लोगों का कहना है कि देर रात काले रंग की स्कार्पियो सडक़ पर लहराती हुई दौड़ रही थी। चेरीताल स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे एक विद्युत पोल से टकराकर पास ही खड़ी गाय कौ रौंद दिया। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाय गर्भवती थी, हादसे में गाय के साथ उसके बच्चे की भी मौत हो गई।

कार हुई क्षतिग्रस्त

कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खंबे से टक्कर के बाद कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं विद्युत पोल भी काफी टेढ़ा हो गया, हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि यह हादसा अगर दिन में होता तो राहचलते लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

लोगों में दिख रही नाराजगी
हादसे में गाय की मौत को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रात के अंधेरे में आएदिन यहां हादसे होते हैं।
कार में नहीं मिली नम्बर प्लेट
पुलिस ने जब कार की जाँच की तो उसमें नम्बर प्लेट नहीं मिली। जिसके कारण कार मालिक का पता लगाने में परेशानी हो रही है। पुलिस कार चालक के बारे में आसपास भी पूछतार कर रही है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की भी जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हादसे में कार चालक को भी चोटें लगीं होगी।
दो दिन की बच्ची को किया गया मुंबई एयरलिफ्ट, दिल में छेद, सरकार कराएगी नि: शुल्क इलाज
Author: Jai Lok







