कटनी (जयलोक)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में तडक़े सुबह एक भीषड़ सडक़ हादसा हुआ। दो ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना रीठी थाना क्षेत्र के बडग़ांव के लाल पहाड़ी इलाके की बताई गई। जानकारी के अनुसार रीठी थाना क्षेत्र में सुबह गेहूं चावल से लोड ट्रक की आमने-समाने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि गश्त में घूम रही हमारी टीम ने जैसे ही दुर्घटना की गाड़ी देखी तो तुरंत जानकारी दी और हम लोग क्रेन मशीन के साथ घटनास्थल पहुंचे। केबिन में फंसे दोनों शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।