Download Our App

Home » अपराध » घर के सामने चाकू मारकर युवती की हत्या, पड़ोसी युवक 3 महीने से युवती को कर रहा था परेशान, ओमती के उडिय़ा मोहल्ला की घटना

घर के सामने चाकू मारकर युवती की हत्या, पड़ोसी युवक 3 महीने से युवती को कर रहा था परेशान, ओमती के उडिय़ा मोहल्ला की घटना

जबलपुर (जयलोक)। ओमती थाना अंतर्गत आज सुबह एक युवती की उसके ही घर के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दूसरी ओर लहुलुहान हालत में युवती  को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी और मृतिका के संबंध में बताया जा रहा है कि कई दिनों से युवक महिला को परेशान कर रहा था। आज भी आरोपी युवती से बात करने के लिए उसके घर पहुँचा था। जिसके बाद युवती को घर से बाहर बुलाकर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। पूर्व में युवती ने आरोपी के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
छोटी ओमती के उडिय़ा मोहल्ले में रहने वाली मुस्कान यादव पर यह हमला किया गया। आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ गोलू यादव के रूप में हुई है जो वारदात के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। आरोपी युवक, युवती का पड़ोसी बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहँुचकर जाँच शुरू कर दी है। आज सुबह जब युवती अपने घर पर पति और बच्चे के साथ थी तभी आरोपी गोलू उसके घर पहुँचा और मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी घंटाघर की ओर भाग गया।

आक्रोशित परिजनों ने किया चकाजाम

इस घटना के बाद आक्रोशित युवती के परिजनों ने चकाजाम कर अपना विरोध जताया। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है। उनका आरोप है कि शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस लापरवाह बनी हुई है। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के सामने चक्का जाम कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की माँग की है।

कई दिनों से कर रहा था परेशान

हत्या के संबंध में कहा जा रहा है कि गोलू कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। आज सुबह भी गोलू युवती के घर उससे बात करने पहुँचा था। जहाँ उसने मुस्कान को आवाज देकर घर के बाहर बुलाया। घर के बाहर आते ही गोलू ने जबरन उससे बात करने की कोशिश की। युवती ने जब बात करने से मना कर दिया और घर के अंदर जाने लगी तभी आरोपी ने युवती को रोका और उस पर दनादन चाकूओं से कई वार किए।

घर के सामने फैला खून

वारदात के बाद घटना स्थल पर चारों ओर खून फैल गया, आरोपी की हरकत देखकर प्रत्यक्षदर्शी भी घबरा गए। मुस्कान की आवाज सुनकर जब उसका पति घर के बाहर आया तो देखा कि उसकी पत्नी लहुलुहान हालत में पड़ी हुई थी और आरोपी भाग चुका था, आरोपी युवती की हत्या करने के इरादे से ही यहाँ आया था।

चाकू से किए कई वार

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मुस्कान घर के बाहर काम कर रही थी तभी आरोपी ने उसे फिर परेशान करने की कोशिश की। झगड़े की आवाज सुनकर सभी का ध्यान उस ओर गया। लेकिन इसी बीच आरोपी ने चाकू निकालकर युवती पर दनादन हमला कर दिया। चाकू के वार से युवती खून से लथपथ हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आदतन अपराधी है गोलू

गोलू के संबंध में कहा जा रहा है कि वह पिछले तीन माह से मुस्कान को परेशान कर रहा था। जिस पर मुस्कान के पति ने भी आपत्ति जताई थी और उसका भी गोलू से विवाद हुआ था। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि गोलू ने इकतरफा प्यार में पागल होकर युवती की हत्या की है। मृतिका के पति ने आरोप लगाया है कि आरोपी गोलू आदतन अपराधी है और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ मारपीट, चोरी, सहित कई मामले थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

बजट स्वीकृति के पहले, हर योजना का होगा मूल्यांकन

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » घर के सामने चाकू मारकर युवती की हत्या, पड़ोसी युवक 3 महीने से युवती को कर रहा था परेशान, ओमती के उडिय़ा मोहल्ला की घटना