Download Our App

Home » अपराध » चाकूओं से गोदकर छात्र की हत्या करने वालों को आखिर पहचान लिया पुलिस ने : कटबाजी में दबंगई दिखाने के लिए 7-8 लोगों ने  मिलकर की थी हत्या

चाकूओं से गोदकर छात्र की हत्या करने वालों को आखिर पहचान लिया पुलिस ने : कटबाजी में दबंगई दिखाने के लिए 7-8 लोगों ने  मिलकर की थी हत्या

जबलपुर (जयलोक)
जबलपुर में अपने भविष्य को संवारने का सपना लेकर बालाघाट से आए छात्र की 15 जून की रात को घमापुर क्षेत्र में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। छात्र शुभम एमसीए के साथ पीएससी की तैयारी करने शहर आया था। घटना के दो दिनों बाद ही पुलिस ने अज्ञात हत्यारों की पहचान कर ली है। कल रात से पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए अलग अलग टीम बनाकर दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार छात्र का कोई पुराना विवाद नहीं था, संभवत: वाहनों से कटबाजी के मुद्दे पर दबंगई दिखाने के लिए 7-8 युवकों ने मिलकर उसे रास्ते में रोका और सिर्फ अपना खौफ दिखाने के उद्देश्य से उस पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मृतक शुभम के शरीर में चाकू के 8-10 दस घाव लगे, उसका साथी भी उसे बचाने के प्रयास में बुरी तरह घायल हुआ। घायल मानस गंभीर है अभी बयान देनेे की स्थिति में नहीं है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा का कहना है कि क्राईम ब्रांच और सायबर की टीम को अज्ञात हत्यारों की शिनाख्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने लगाया गया था। पुलिस ने इनकी पहचान कर ली है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि हत्यारों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा है। पुलिस ने इनके मोटर साइकिल के नम्बरों से इनके घर का पता भी खोज निकाला है। इस   हत्या में शामिल हमलावर एक बुलेट मोटर साइकिल और तीन अन्य मोटर साइकिलों में सवार थे। घायल युवक अभी कुछ बता नहीं पा रहा है जिसके कारण विवाद के असल कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस यह मानकर चल रही है कि मोटर साइकिलों में हुई टक्कर के कारण यह विवाद उपजा था। जिसके बाद आरोपियों ने चाकूओं से हमला कर दिया। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
रविवार की रात करीब 3 बजे मृतक शुभम अपने साथी मानस के साथ बाइक में सवार होकर जब रांझी से घमापुर तरफ आ रहे थे, उसी दौरान लालमाटी के पास दो बाइक में सवार बदमाशों ने रोका और ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए। वारदात में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानस को सिर,पेट,पीठ में गंभीर चोट आई है।
हत्यारों ने हत्या की वारदात को उस दौरान अंजाम दिया, जब जबलपुर पुलिस के सभी अधिकारी काबिंग गश्त करते हुए पूरे जिले में घूम रहे थे।
एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा है था शुभम
बालाघाट जिले का रहने वाला शुभम भूमरडे बीते दो सालों से जबलपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। शुभम और मानस घमापुर में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे। शनिवार की रात दोनों इंजीनियरिंग कालेज के हास्टल किताबें लेने के लिए गए थे। रात करीब 3 बजे दोनों अपने रूम तरफ  आ रहे थे, तभी पीछा करते हुए मोटर साइकिल से युवक आए और उन्हें चुंगी के पास रोककर ताबड़तोड़ चाकू, तलवार से हमला कर दिया।
दो दिन पहले ही बालाघाट से आए थे जबलपुर
जानकारी के मुताबिक शुभम और मानस दो सालों से जबलपुर में रह रहे थे। मृतक शुभम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि मानस श्रीवास्तव जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। एक सप्ताह पहले दोनों छुट्टी में घर गए थे। पीएससी की परीक्षा थी तो उसकी तैयारी के लिए किताबें लेने के लिए आए थे। बुधवार को दोनों वापस बालाघाट जाने की तैयारी भी कर रहे थे।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले
शुभम के हत्यारों की तलाश में पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर घमापुर तक लगे दर्जनों कैमरे को खंगाले। जिसमें पुलिस को हत्यारे भागते हुए भी दिखाई दिए हैं। पुलिस ने जिन जिन रास्तों से हत्यारे भागे वहाँ के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जिसमें पुलिस को हत्यारोंं को शिनाख्त करने में सफलता भी मिली। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » चाकूओं से गोदकर छात्र की हत्या करने वालों को आखिर पहचान लिया पुलिस ने : कटबाजी में दबंगई दिखाने के लिए 7-8 लोगों ने  मिलकर की थी हत्या