जबलपुर (जयलोक)। सुनसान जगहों पर लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को चुराई हुई तीन मोटर साइकिल भी मिली हैं। आरोपियों ने शहर में लूट की 12 वारदातों का खुलासा किया है। बरगी में 22 अगस्त को अजय विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी वह कि टाईल्स किटिंग का काम करता है। 21 अगस्त को उसके पिता का एक्सीडेन्ट होने पर सुखसागर मेडिकल कालेज मुकुनवारा में भर्ती कराया गया था। वह अपने जीजा की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एमपी 20 एन 2548 से अपने घर जाने के लिये निकला। जैसे ही वह ग्राम जमुनिया के के पास पहुँचा तभी मोटर साइकिल में पीछा कर रहे तीन युवकों ने उसे रोका और मोटर सायकल चालक ने उससे रास्ता पूछा तो उसने कहा कि यह रास्ता बरगी जाता है तो पूछे कि तुम कहा के हो। तभी मोटर साइकिल में पीछे बैठे युवक ने उतरकर उसके गले में चाकू अड़ा दिया और मोटर सायकल में बैठे दो युवको ने उसके पास रखा पर्स, मोबाईल सहित नगदी दो हजार रूपये उसकी जेब से निकाल लिए। साथ ही उसकी मोटर साइकिल लेकर भाग गए। शिकायत पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज एवं तकनीकी विवेचना के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही राजा उर्फ देवेन्द्र काछी एवं दीपक कुशवाहा तथा रोहित उर्फ काली वर्मन को अभिरक्षा में लेते हुये पूछतांछ की गई। तीनों ने घटना करना स्वीकार किया आरोपियों की निशानदेही पर राजा उर्फ देवेन्द्र से छीनी हुई प्लेटिना कंपनी की मोटर साईकल एवं रोहित बर्मन से छीना हुआ ओप्पो कम्पनी का मोबाईल तथा दीपक कुशवाहा से घटना में प्रयुक्त चाकू एंव मोटर साईकल, जप्त करते हुये तीनों के पास से 2 अन्य दुपहिया वाहन चोरी कर छिपाकर रखाना स्वीकार किया गया।