जबलपुर (जयलोक) । जनशिक्षा केन्द्र तेवर में जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय विज्ञान प्रदशज़्नी का शुभारंभ माडल प्रतियोगिता से हुआ। जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी राजेश जगाती और जनशिक्षक रत्नेश मिश्रा विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए मांडल का अवलोकन किया। जनशिक्षा केन्द्र तेवर में कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए एकल पर्यावरणीय गायन, माडल प्रतियोगिता, सेमीनार, लघु नाटिका और प्रश्न मंच प्रतियोगिता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवर में आयोजित हुई। जिसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढक़र एक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नोडल अधिकारी शैलेष पंड्या, सोनाली नामदेव, बैजनाथ यादव, नीलेश पटेल, रेणु मिश्रा, सुवणाज़् पांडेय, साधना श्रीवास्तव, लाली दास, शिखा विश्वकर्मा, शीतल मालवीय, मंजूषा गोंटिया, हरितमा परते, स्मृति धुर्वे, प्रतिभा दिघर्रा, संध्या मानेश्वर, शिखा अग्रवाल, अजय पटेल, विवेक साहू, अनुराधा नामदेव, किरण देशराज, अंजना राजपूत, ज्योति गठरे, हर्ष खरे आदि ने निर्णायक व आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया।