जबलपुर (जयलोक)। जिले के सिहोरा तहसील के अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के बीच आज एक नई जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक पूर्व में मायनिंग विभाग द्वारा जप्त की गई अवैध रेत को अब दबंग लोग चोरी छुपे बेच रहे हैं। जप्त रेत को अवैध रूप सेबेचे जाने को लेकर अब ग्रामीणों ने खिलाफत करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लखनपुर में लगभग 170 ट्रॉली अवैध रेत के स्टॉक को माइनिंग और राजस्व की टीम द्वारा जप्त कर कोटवार के सुपुर्द किया था। इस जप्त हुई रेत को अब क्षेत्र के दबंग चोरी करके बेचे रहे है। जिसके बाद ग्रामीणों ने आज जयलोक को जानकारी देते हुए बताया कि रेत माफिया के लिए काम करने वाले गोपाल पटेल के द्वारा इस अवैध रेत के जप्त स्टाक को टैक्टर ट्रॉली की मदद से उठाकर खितौला थाना अंतर्गत फिर अवैध रूप से स्टाक किया जा रहा है। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े इस रेत माफिया ने जप्त रेत स्टाक उठाकर शासन प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी है और अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की ओर सब की नजरें हैं।
इनका कहना है
मामला मेरे संज्ञान में आया है। तहसीलदार एवं माइनिंग टीम को भेजकर कार्यवाही करवाई जाएगी।
रूपेश सिंघई, एसडीएम सिहोरा