
जबलपुर जय लोक।

आज सुबह नगर के करमचंद चौक के पास स्थित मुख्य बाजार में टीब़डा वाला मार्केट की ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। आज किस कारण से लगी यह तो ज्ञात नहीं हो पाया था लेकिन भीषण आग को काबू पाने के लिए नगर निगम अग्निशमन दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर 2:00 तक 8:00 से अधिक पानी के टैंकर आग बुझाने के लिए पहुंच चुके थे लेकिन उनके उपयोग के बावजूद भी आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया जा सका था।आग के कारण कुछ लोग ऊपरी बिल्डिंग में फंसे हुए थे जिन्हें बचाव कार्य के माध्यम से सुरक्षित रखना पहली प्राथमिकता था। इसी वजह से दमकल की टीम का पूरा ध्यान इसी और था और बाद में कुछ लोगों को बड़ी सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा गया।

*जबलपुर के एक मुख्य बाजार में लगी भीषण आग, देखिये आग बुझाने का संघर्ष और बचाव कार्य का वीडियो*

Author: Jai Lok







