भोपाल (जयलोक)। देश के प्रधानमंत्री से लेकर अधिकारी और स्थानीय नेता सभी एक बात पर पूरा जोर दे रहे हैं कि लोगों को अधिक से अधिक खरीदारी स्थानीय बाजार में लगने वाली छोटी-छोटी दुकानों से करना चाहिए। इसी क्रम में खरगोन कलेक्टर आईएएस अधिकारी कर्मवीर शर्मा रास्ते से गुजरते वक्त अचानक रूके और गाड़ी से उतरकर स्वयं ही दिए बेच रही एक बुजुर्ग महिला के पास पहुँचकर खरीदारी की। इसके साथ ही उन्होंने साफ सफाई के लिए झाड़ू और रंगोली खरीदी और संदेश दिया कि अपने इस कदम से हम सभी छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देकर उनकी दिवाली भी बेहतरीन बना सकते हैं।