Download Our App

Home » अपराध » जीवित को मृत दर्शाकर हड़पी दो करोड़ की जमीन, धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार 4 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

जीवित को मृत दर्शाकर हड़पी दो करोड़ की जमीन, धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार 4 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (जय लोक)। जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करते हुए एक परिवार के लोगों ने उसकी दो करोड़ की संपत्ति अपने नाम करवा ली। संजीवनी नगर थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि राजकुमार जैन निवासी मेन रोड गोटेगांव नरसिंहपुर ने लिखित शिकायत की थी कि उसके स्वामित्व की ग्राम कठोंदा में कृषि भूमि है। उसकी स्वामित्व की जमीन को उसके जीवित रहते हुये उसे मृत बताकर फर्जी कूटरिचत दस्तावेजों के आधार पर छल व धोखाधड़ी करते हुए उसकी जमीन को अन्य को विक्रय कर धोखाधड़ी की गयी है।

शिकायत की जांच करने पर पाया गया कि विनोद केवट, प्रमोद केवट, मनोज केवट की मां माया बाई केवट व सावित्री केवट के साथ मिलकर गोपाल केवट ने षडयंत्र करते हुए जीवित राजकुमार जैन को मृत बताकर राजस्व विभाग हल्का पटवारी से मिलकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खसरा नं. 54 में माया बाई व सावित्री बाई का नाम दर्ज कराया गया। माया बाई की मृत्यु होने पर उनके बारसान पुत्र विनोद केवट, प्रमोद केवट, मनोज केवट यह जानते हुए कि वह जमीन उनकी नहीं है और जमीन का मूल हकदार राजकुमार जीवित व काबिजदार है षडयंत्र करते हुए फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फौती रिपोर्ट दर्ज कराकर तत्कालीन हल्का पटवारी से मिलकर अपना नामांतरण कराते हुए अपना नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज कराया। यह जानते हुए कि उक्त जमीन उनकी नहीं है और जमीन का मूल बारसान राजकुमार जैन जीवित व काबिजदार है उक्त राजस्व अभिलेखों का उपयोग करते हुए षडयंत्र पूर्वक विनोद केवट प्रमोद केवट मनोज केवट सावित्री बाई गोपाल केवट ने सुरेन्द्र सिंह राठौर, संतोष कुशवाहा व अन्य के साथ मिलकर षडयंत्र करते हुए बिना स्वामित्व भूमि का विक्रय शकुंतला राठौर पति सुरेन्द्र सिंह राठौर को कम दामों में विक्रय किया जबकि भूमि का बाजार मूल्य 2 करोड़ रूपये है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण के आरोपी प्रमोद केवट, संतोष कुशवाहा, मुकेश एवं रीता केवट फरार थे जिनकी तलाश करते हुये हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस ने रीता केवट, प्रमोद केवट, मुकेश पाण्डेय, संतोष कुशवाहा की गिरफ्तारी पर चार हजार रूपये का इनाम घोषित किया। सरगर्मी से तलाश करते हुये प्रमोद केवट को अभिरक्षा में लेते हुये शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

नगर निगम का कर संग्रहण अभियान शुरू 25 दिसम्बर तक मिलेगा करदाताओं को लाभ

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » जीवित को मृत दर्शाकर हड़पी दो करोड़ की जमीन, धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार 4 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार