Download Our App

Home » जबलपुर » टीटीई ने महिला को दिया चलती ट्रेन से धक्का, कटा पैर

टीटीई ने महिला को दिया चलती ट्रेन से धक्का, कटा पैर

जबलपुर (जयलोक)। कटनी-सिंगरौली रेल खंड स्थित खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक हादसे में महिला का पैर कट गया। घायल महिला ने आरोप लगाया है कि सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी के टिकट चेकर (टीटीई) ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसका एक पैर कट गया और दूसरे पैर में भी गंभीर चोटें आईं हैं।

घायल महिला का नाम मीना सिंह बताया जा रहा है। जो शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के डबरौहा गांव की रहने वाली हैं। मीना सिंह आज विजय सोता रेलवे स्टेशन से सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11652) में सवार हुई थीं। वह मजदूरी के लिए करेली जा रही थीं। यह घटना तब हुई जब ट्रेन खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन पर थी।

मीना सिंह के अनुसार, डिब्बे में एक टीटीई ने उन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे वह नीचे गिर गईं और ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गईं। हादसे में उनका एक पैर कट गया है, जबकि दूसरे पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं। महिला को कटनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बल्देवबाग चौक पर शव रखकर किया चकाजाम, चेरीताल में घर में घुसकर बदमाशों ने युवक को पीटा, सुबह हुई मौत, हत्या का आरोपी फरार

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » टीटीई ने महिला को दिया चलती ट्रेन से धक्का, कटा पैर