गरीब नवाज कमेटी ने किया अंतिम संस्कार
जबलपुर (जयलोक)। भले ही अब ठंड कड़ाके की ना पड़ रही हो लेकिन गरीब तबके और खुले आमसान के नीचे रहने वाले लोगों के लिए ठंडक परेशानी का कारण बन गई है। ठंड की अभी शुरूआत ही है और इस बीच ठंड से दो लोगों की मौत हो गई। मामला गोसलपुर और घमापुर क्षेत्र का है। शव घंटों सडक़ किनारे पड़े हुए थे। परिवार वालों के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे जिसके बाद गरीब नवाज कमेटी ने शवों को अंतिम संस्कार कराया।
ईनायत अली ने बताया कि कल सुचना मिली कि गोसलपुर में मंसूरी बारात घर के फुटपाथ पर रहने वाले 60 वर्षीय रशीद की मौत हुई है। रशीद के परिवार वालो ने बताया कि भीख मांगकर जीवन यापन करते हैं। रात में सडक़ किनारे ही सो जाया करते हैं कल दोपहर को रशीद मृत हालत में पाया गया। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि रशीद की ठंड के कारण मौत हुई है। लेकिन उनके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं हैं। जिसके बाद गरीब नवाज कमेटी के सदस्यों ने शव को दफनाया।
पत्नी और बेटियाँ माँग रही थी मदद
मृतक रशीद की मौत के बाद मृतक की पत्नी और उनकी बेटियों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे शव को दफना सकें। पत्नी और दोनों बेटियों ने आसपास के लोगों से मदद भी मांगी लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। जिसके कारण घंटों शव सडक़ किनारे ही पड़ा रहा।
घमापुर में भी बुजुर्ग की मौत
इसी तरह आशा बाई बगीचा के समीप रहने वाले सुनील 58 साल को भी अचानक जोरदार ठंड लगी और देखते-देखते ही उसकी मौत हो गई। सुनील अकेला रहता था और भीख मांगकर अपना गुजारा चला रहा था। सूचना पर पहुँचे गरीब नवाज के सदस्यों ने सुनील के शव को अंतिम संस्कार किया। इस दौरान इनायत अली, मो अयाज, मो फैजुद्दीन फैज, मो मोहसिन, मो जफर, बच्चू नाँकनी, रियाज अली और दीपक निगम आदि उपस्थित रहे।