थाना प्रभारी ने किया गोली चलने की घटना
से इंकार,घटना स्थल पर मिले गोली चलने के सबूत
जबलपुर (जयलोक)
तिलवारा थाना अंतर्गत ढाबे के बाहर पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर स्थानीय नेता और उसके साथियों ने एक अधिवक्ता और उसके साथियों पर धारदार हथियार से हमला किया साथ ही गोलियां भी चलाईं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। वहीं शिकायत दर्ज कराने पहुँचे अधिवक्ता और उसके साथियों तिलवारा थाने पहुँचे यहां शिकायत दर्ज ना करने पर काफी देर तक पुलिस से भी अधिवक्ता और उसके साथियों की बहस हुई। सुबह तडक़े पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
मामला तिलवारा थाना अंतर्गत आने वाले विरासत ए पंजाब ढाबे के सामने की है। यहाँ अधिवक्ता तेजस्वी उपाध्याय अपने साथियों राजेंद्र पटेल और अंकित ठाकुर के साथ खाना खाने पहुँचे थे। खाना खाकर जब वे अपने घर जाने के लिए निकले तो ढाबे के बाहर स्थानीय नेता अमित खरे अपने साथियों के साथ मिला। जो पुराने विवाद को लेकर गाल गलौच करने लगा। दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई। इसी बीच अमित खरे और उसके साथियों ने अधिवक्ता और उसके साथियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हंगामा होता देख आसपास के लोग बीच बचाव करने दौड़े जिसमें अमित खरे और उसके साथी भाग निकले। लेकिन भागने के दौरान आरोपियों ने कारों में तोडफ़ोड़ की और गोलियाँ चलाईं। मारपीट से अधिवक्ता और उसके साथियों को चोटें पहुँची हैं। अधिवक्ता का आरोप है कि भागते समय अमित खरे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की है जिसमें मौके पर गोली के खोखे भी सबूत के तौर पर अधिवक्ता ने अपने मोबाईल के कैमरे में कैद किए। जिसके बाद अधिवक्ता सहित तीनों युवकों ने तिलवारा थाने में पहुंचकर ने शिकायत दर्ज कराई है। यहां अधिवक्ता व उसके साथियों ने पुलिस पर कार्रवाही ना करने का आरोप भी लगाया। घटना में घायल हुए युवकों को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।
घटना स्थल पर मिले गोली चलने के सबूत
पुलिस इस मामले में यह कह रही है कि विवाद के दौरान गोली नहीं चली है लेकिन घटना स्थल पर मिले सबूतों को देखकर यह बात साबित होती है कि विवाद के दौरान यहां गोलियाँ चलीं हैं।
पुलिस ने कहा पैसों के लेनदेन पर हुआ विवाद
वहीं इस मामले में तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था। हालांकि थाना प्रभारी ने धारदार हथियारों से हमला करने और गोलियाँ चलने की बात से इंकार किया। थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।