Download Our App

Home » अपराध » तीन करोड़ के हवाला कांड में एसडीओपी पूजा पांडे निलंबित, कटनी से नागपुर जा रहा था हवाले का पैसा, 9 पुलिसकर्मी पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

तीन करोड़ के हवाला कांड में एसडीओपी पूजा पांडे निलंबित, कटनी से नागपुर जा रहा था हवाले का पैसा, 9 पुलिसकर्मी पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

जबलपुर (जय लोक)। हवाला के तीन करोड़ रूपये डकारे जाने के मामले में सिवनी में पदस्थ एसडीओपी पूजा पांडे के खिलाफ जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भेजे गए प्रतवेदन के अनुसार पुलिस महानिर्देशक कैलाश मकवाना ने आज उन्हें निलंबित कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 शीलादेही बायपास सिवनी में चैकिंग के दौरान पकड़ी गईं तीन करोड़ की राशि के संबंध में प्रथम दृष्टया गंभीर कदाचरण एवं संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के कारण श्रीमती पूजा पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान वे पुलिस मुख्यालय भोपाल के अधीन रहेंगी। यह राशि कटनी से नागपुर जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि तीन करोड़ की हवाला राशि को हड़पने के मामले में 9 पुलिसकर्मी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। अब आज अनुविभागीय अधिकारी पूजा पंाडे को भी निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बुधवार रात 1 से 2 बजे की बीच सिवनी में कार नम्बर एमएच 13 ईके 3430 का पीछा किया। कार को पास के जंगल में ले जाकर हवाला की राशि पुलिसवालों ने कब्जे में ले ली और कार सवालों को धमकाकर भगा दिया गया।

कल सुबह दो तीन लोग सिवनी कोतवाली पहुँचे इसके बाद उन्हें एसडीओपी कार्यालय बुलाकर घंटों रोका गया। दिनभर पुलिस अधिकारियों ने मामले पर किसी तरह की जानकारी भी नहीं दी।

एसडीओपी पूजा पांडे पहले तो ऐसे मामले को लेकर इंकार करती रहीं बाद में जाँच कराने की बात करने लगीं। सिवनी के पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि बुधवार रात शीला देही बायपास पर चैकिंग के दौरान 1.45 करोड़ जप्त किए गए हैं।

26 से शुरू हो सकती है दिल्ली के लिए नियमित एयरबस सेवा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » तीन करोड़ के हवाला कांड में एसडीओपी पूजा पांडे निलंबित, कटनी से नागपुर जा रहा था हवाले का पैसा, 9 पुलिसकर्मी पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड