Download Our App

Home » जबलपुर » तीन सडक़ हादसों में 6 घायल दो थाना क्षेत्रों में हुए हादसे

तीन सडक़ हादसों में 6 घायल दो थाना क्षेत्रों में हुए हादसे

जबलपुर (जयलोक)। शहर के दो थाना क्षेत्रों में हुए तीन सडक़ हादसों में 6 लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गए।

कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो घायल
पनागर थाने में अज्जू झारिया निवासी ग्राम बरौदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल वह कमलचंद के साथ अपनी मोटर सायकल में तथा दूसरी मोटर सायकल से कृष्णकुमार तथा संजय यादव अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसडी 9571 से रिश्तेदारी में मझगवा गये थे। जहां से शाम को वापस लौट रहे थे, कुशनेर पुल के पास पनागर पहुॅचे तभी पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 21 सीए 8709 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये कृष्ण कुमार एवं संजय यादव की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कृष्ण कुमार को कमर तथा शरीर एवं संजय यादव को पैर में चोट आई कार चालक मोके से भाग गया।

कचरा वाहन ने तीन को किया घायल
हनुमानताल थाने में देर रात कार्तिक रजक निवासी मालगुजार परिसर न्यू नर्मदा नगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में अपने साथी अमन उर्फ  दुर्गेश वर्मा एवं शुभम कोष्टा के साथ अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड जे 4264 से रद्दी चौकी होते हुये रेल्वे स्टेशन जा रहे थे। रात 12-30 बजे ठक्करग्राम पुराना पुल के पास हनुमानताल पहुॅचे तभी सामने से आ रही कचरा उठाने वाली गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जेड एम 8257 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी। जिससे वह एवं अमन एवं शुभम कोष्टा तीनों गिर गये जिससे तीनों को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयीं है।

घर के सामने खड़े युवक को ऑटो ने किया घायल
सडक़ दुर्घटना में घायल को उपचार हेतु स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची हनुमानताल पुलिस को लक्खू चक्रवर्ती निवासी सिंधी केम्प भानतलैया हनुमानताल ने बताया कि दोपहर 3 बजे घर के सामने खड़ा था तभी आटो क्रमांक एमपी 20 एल ए 2110 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसे टक्कर मार दी, उसके पैर, कमर, सीना में चोट आई है।

युकां प्रदेश सचिव ऋषभ मिश्रा पर बालात्कार का मामला दर्ज..ग्रामीण अध्यक्ष मामले में युवती पीछे हटी बोली …

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » तीन सडक़ हादसों में 6 घायल दो थाना क्षेत्रों में हुए हादसे