Download Our App

Home » दुनिया » तीसरे दिन भी कांपी म्यांमार की धरती अब 5.1 तीव्रता का भूकंप आया

तीसरे दिन भी कांपी म्यांमार की धरती अब 5.1 तीव्रता का भूकंप आया

म्यांमार। म्यांमार शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद लगातार धरती कांप रही है। यूएसजीएस के मुताबिक, रविवार को म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 4.6 बताई। यह शुक्रवार के विनाशकारी भूकंप के बाद आए झटकों में सबसे नया था। भूकंप के झटके महसूस होने पर मांडले की सडक़ों पर लोग चीखने लगे। इससे पहले शुक्रवार को शहर के पास 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई इमारतें गिर गईं और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। अब तक 1,700 लोगों के मारे जाने और 3,400 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि यह संख्या बढ़ सकती है।
म्यांमार में लगातार आ रहा भूकंप- रविवार दोपहर आए झटके से पहले 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में शनिवार शाम तक कम से कम पांच झटके महसूस किए गए थे। इसमें सबसे तेज झटका 6.4 तीव्रता का था। लगातार आ रहे झटकों से लोगों में दहशत है। म्यांमार सागाइंग फॉल्ट पर स्थित है, जो इंडिया प्लेट और सुंडा प्लेट को अलग करता है, जिस वजह से यहां भूकंप का खतरा बना रहता है। इससे पहले शुक्रवार को आए भूकंप के चलते कई इमारतें ढहने से व्यापक क्षति हुई है। म्यांमार लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध की चपेट में है और वहां पहले से ही एक बड़ा मानवीय संकट बना हुआ है।

 

दोपहर में निकली नागिन तो रात में उसी जगह निकला नाग

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » तीसरे दिन भी कांपी म्यांमार की धरती अब 5.1 तीव्रता का भूकंप आया
best news portal development company in india

Top Headlines

जबलपुर में बने अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम:आशीष दुबे, लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने संसद में तथ्यों सहित रखी माँग

जबलपुर, (जयलोक) लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने लोकसभा में जबलपुर में अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रश्न उठाया

Live Cricket