Download Our App

Home » अपराध » तेज रफ्तार कार का कोहराम दो को उतारा मौत के घाट , अनियंत्रित होकर कार भी पलटी

तेज रफ्तार कार का कोहराम दो को उतारा मौत के घाट , अनियंत्रित होकर कार भी पलटी

जबलपुर (जयलोक)
पाटन थाना अंतर्गत बीती रात तेज रफ्तार कार ने दो लोगों की जान ले ली। यहां कार चालक ने मोटर साइकिल में सवार तीन लोगों और एक पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मारी। जिसमें दो महिला और एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। टक्कर के बाद कार थोड़ी दूर जाकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक को भी चोटें पहुँची हैं।
शहपुरा रोड में रहने वाले शेख रफीक की पत्नी शकीला बी अपने दो लडक़े शोएब और फैजान के साथ शहपुरा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह ग्राम ग्वारी के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में शकीला बी, शोएब और फैजान को गंभीर चोटें आई। तीनों को तत्काल पाटन अस्पताल लाया गया, जहां पर शकीला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शोएब और फैजान का इलाज जारी है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मोटर साइकिल को टक्कर मारकर कार थोड़ी दूर जाकर सडक़ पर पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा।

खेत से लौट रही महिला को भी कार ने मारी थी टक्कर

इसी के साथ आज सुबह नाले से एक महिला का भी शव बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि इसी कार ने कल शाम खेत से लौट रही फागुनीनबाई नामक महिला को टक्कर मारी थी। जिससे वह उछलकर दूर नाले में जा गिरी और उसकी भी मौत हो गई।

कार सवार युवक घायल

पाटना थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि इस हादसे में कार चालक लाखन सिंह को भी चोटें पहुँची हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि अब पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि कार चालक शराब के नशे में था या फिर वह लापरवाही पूर्वक कार चला रहा था।

 

छत्तीसगढ़ को अतिवृष्टि और बाढ़ में मदद करना हमारा दायित्व : मुख्यमंत्री यादव

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » तेज रफ्तार कार का कोहराम दो को उतारा मौत के घाट , अनियंत्रित होकर कार भी पलटी