कैसे सुरक्षा दे पाएगी ऐसे में पुलिस, अपराधिक तत्वों के हो रहे हैं हौसले बुलंद
जबलपुर (जयलोक)। शहर में वर्तमान में पत्रकारों के खिलाफ हो रही है अपराधी घटनाओं को अंकुश करने और ऐसे सामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। कुछ दिनों पहले कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पत्रकार पर बेवजह गुंडागर्दी गाली गलौज करते हुए युवक द्वारा रॉड और ईंट पत्थर से हमला किया गया था। अब एक बार फिर हनुमान ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवा पत्रकार पर सामाजिक तत्वों द्वारा इस बात का दबाव बनाकर धमकाया जा रहा है कि उसने अपने घर परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर के पीछे वाली गली को सुरक्षित करने के उद्देश्य से कैमरे लगाए हैं। जिसके कारण आसपास रहने वाले असामाजिक तत्वों को अपनी असामाजिक गतिविधि संचालित करने में परेशानी हो रही हैं और वे इसका विरोध कर पत्रकार नील तिवारी पर दबाव बना रहे हैं। हनुमानताल थाना प्रभारी को जब युवा पत्रकार ने अपने साथ हुई गाली गलौच और थाना परिसर में धक्का मुक्की झूमाझटकी, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायत दी और कार्रवाही की मांग की तो थाना प्रभारी हनुमानताल ने कार्रवाही करने के बजाय अजीब से जबाव युवा पत्रकार को दे दिया। पत्रकार नील तिवारी ने बताया कि थाना प्रभारी ने उनसे कहा कि अगर आपकी शिकायत पर कार्रवाही करेंगे तो दूसरा पक्ष भी आवेदन देकर एसटी एससी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कराने का दबाव बनाएगा और ऐसी स्थिति में आप पर भी मामला बन जाएगा। पत्रकार नील तिवारी का कहना है कि पुलिस पत्रकारों को सुरक्षित करने के बजाय उन पर इस बात का दबाव बना रही है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाही होने पर पत्रकारों के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है इसलिए वे अपनी शिकायत पर कार्रवाही ना करवाएं। युवा पत्रकार ने बताया कि विगत एक साल में उसके ऊपर दो तीन बार पूर्व में भी हमले हो चुके हैं। इसलिए वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। असामाजिक तत्व विकास सोनकर और उसके परिजनों के खिलाफ पत्रकार नील तिवारी और उसके भाई ने थाने में शिकायत दी है। लेकिन कार्रवाही ना होने की दिशा में युवा पत्रकार ने आरोप लगाया है कि पुलिस पत्रकारों को सुरक्षा देने के बजाय असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद कर रही है। इस संबंध में हिंदू टाइगर फोर्स ने भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाही की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी धीरज राज ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाही का आश्वासन दिया है।