Download Our App

Home » दुनिया » दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर हादसा, पिकअप में लगी आग से 3 लोगों की जलकर मौत

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर हादसा, पिकअप में लगी आग से 3 लोगों की जलकर मौत

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर बुधवार तडक़े हुए एक भीषण सडक़ हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है उसे उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं सकी है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा बेहद दर्दनाक था।
जानकारी के अनुसार, बुधवार तडक़े दिल्ली से जयपुर की और जा रही एक पिकअप गाड़ी दूसरे वाहन से जा टकराई। इसके बाद देखते ही देखते पिकअप में आग लग गई। गाड़ी में बैठे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सब बेकार गया। पिकअप गाड़ी में सवार तीनों लोग जिंदा जल गए। भीषण सडक़ हादसे में पिकअप ड्राइवर भी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर हुई जबर्दस्त टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी धू-धू कर जलती रही। उसमें सवार तीनों लोगों अपनी जान बचाने का मौका तक नहीं मिला।

 

भूरा ज्वेलर्स के मालिक से कट्टे की नोंक पर हुई लूट

नगर संगठन की सूची में 29 नाम, किस नेता का जोर चला – किसने की घुसपैठ, किसकी हुई उपेक्षा, अब सब पर चर्चाएं जारी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर हादसा, पिकअप में लगी आग से 3 लोगों की जलकर मौत