Download Our App

Home » दुनिया » दिल्ली स्टेशन पर 18 मृतकों के शवों की पहचान

दिल्ली स्टेशन पर 18 मृतकों के शवों की पहचान

दो सदस्यीय जाँच समिति का गठन, पूछताछ शुरू

नई दिल्ली। बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हैं। हादसे के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं एक तो यह कि स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन आने की सूचना पर यात्रियों ने दौड़ लगा दी जिसके कारण भागमभाग में लोग जमीन पर गिर पड़े और लोग कुचलते हुए निकल गए। दूसरा कारण ये भी है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेने देरी से चल रहीं हैं जिसकी वजह से भीड़ एकत्रित हो गई और इसी बीच दो ट्रेने रद्द कर दी गई जिसके कारण और अधिक लोग एक ही जगह पर एकत्रित हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक ही समय पर प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेनों के यात्री इक_ा थे, साथ ही उसी दौरान एक स्पेशल ट्रेन के आने की घोषणा भी हो गई। जिसके चलते मची भागमभाग और अफरातफरी के चलते लोग गिरते चले गए और भीड़ उन पर चढ़ती चली गई। उधर घटना के बाद रेल मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। साथ ही कुछ और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था भी की जा रही है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने घटना के बाद का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अगर आप कमजोर दिल वाले है तो ये खौफनाक तस्वीरें मत देखें। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर रात करीब साढ़े नौ बजे मची इस भगदड़ में कई लोग सीढिय़ों पर गिरकर दब गए और ऊपर से नीचे भी गिर गए। लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान सीढ़ी पर मौजूद लोगों को हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि दो ट्रेनें देरी से चल रही थीं और यात्रियों की अत्यधिक संख्या के कारण कुछ ऐसे हालात बने कि प्लेटफॉर्म पर जगह कम और भीड़ ज्यादा हो गई थी। उन्होंने बताया कि 15-20 मिनट के अंतराल में ज्यादा भीड़ इक_ा होने से हालात बेकाबू हो गए। आगे उन्होंने कहा कि किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था, बल्कि उस समय एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई, तो लोगों को लगा कि उस स्पेशल ट्रेन को पकड़ लें। तो उस स्पेशल ट्रेन को पकडऩे के लिए लोग फुटओवर ब्रिज की तरफ गए। सीढिय़ों से लोग ऊपर से नीचे आ रहे थे, साथ ही नीचे से ऊपर की तरफ भी जा रहे थे और इसी दौरान आपाधापी में लोग गिरने लगे और भगदड़ मच गई।ट्रेन का देरी से आना पहले से तय नहीं था, ट्रेन के लेट होने से चीजें बिगड़ती चली गईं। वरना रोजाना भीड़ आ रही है, जिसे रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी पिछले एक महीने से संभाल रहे हैं, लेकिन आज जगह और समय के बीच ट्रेन के मिसमैच होने से यह घटना हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी लेट हो गईं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे।

 

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मामले की जांच शुरू

दो सदस्यीय समिति का गठन हो गया है। जो नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच करेंगे। जांच समिति ने नरसिंह देव पीसीसीएम/उत्तर रेलवे और पंकज गंगवार, पीसीएससी उत्तर रेलवे का नाम है।घटना की जांच शुरू हो चुकी है। समिति ने एनडीएलएस रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया।

सभी शवों को परिजनों को सौंपा

लोकनायक अस्पताल की मोर्चरी से सभी शव को परिजन को सौंपा गया। लोकनायक अस्पताल में अभी दो मरीजों का इलाज चल रहा है। एक मरीज के साथ दो से तीन पैरा मिल्ट्री के जवान हैं।

हर घंटे 1500 टिकट बेचे जा रहे थे

इसी बीच रेलवे द्वारा प्रति घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेचे जा रहे थे, ऐसे में स्टेशन पर भीड़ बढ़ती चली गई और फिर विशेष ट्रेन की बात सुनकर भीड़ बेकाबू हो गई और प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। इस दौरान जो नीचे गिर गया वो फिर उठ नहीं पाया, क्योंकि लोग उसके ऊपर से गुजरते जा रहे थे।घटना के बाद भगदड़ से प्रभावित हुए लोगों का सामान सीढ़ी पर पड़ा दिखाई दिया।घटना के बाद सुरक्षित बचे लोग बेहोश लोगों की जान बचाने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान वे उन्हें सीपीआर देते दिखे साथ ही पानी छिटककर और हवा करते हुए भी उनको संभालते दिखे।

 

विधायक संजय पाठक द्वारा खरीदी गई हैं जमीनें, सहारा जमीन घोटाले में शिकायत का दायरा बढ़ा

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » दिल्ली स्टेशन पर 18 मृतकों के शवों की पहचान
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket