अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद कार्यवाही का कोई अता पता नहीं
जबलपुर (जय लोक)।
अंतर्राष्ट्रीय सटोरिया के रूप में कुख्यात हो चुके सतीश सनपाल के ऊपर जबलपुर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा है। रोजाना लाखों करोड़ों का व्यापार उसके नाम से जबलपुर से संचालित हो रहा है। सटोरियों का पूरा एक नेटवर्क सतीश सनपाल और उसके साथियों के लिए कार्य कर रहा है। पुलिस से लेकर सभी को यह जानकारी है कि सतीश सनपाल पूरा सट्टे का कारोबार दुबई में बैठकर संचालित कर रहा है। अब इस 5000 रुपए के इनाम के लिए सतीश को पकडऩे कोई दुबई तो नहीं जाने वाला ,लेकिन जबलपुर में संचालित होने वाले उसके सट्टे और उसके गुर्गों पर इसका फर्क जरूर पड़ सकता है।
जबलपुर पुलिस ने सतीश के अलावा उसके एक साथी विवेक पांडे के ऊपर भी 5 000 का इनाम घोषित किया है। कुख्यात सटोरिये सतीश सनपाल के खिलाफ जबलपुर के विभिन्न स्थानों में अलग-अलग अपराध दर्ज है। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है जिसकी कार्यवाही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई थी। इस कार्यवाही को व्यक्तिगत रूप से तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपनी निगरानी में पूर्ण कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के कार्यकाल के दौरान पुलिस टीम ने उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए 1000 करोड रुपए के फर्जी लेन-देन वाली शैल कंपनियों का खुलासा किया था। यह शैल कंपनियां वह कंपनी होती हैं जो सिर्फ कागजों में काम करती हैं और काले पैसे को सफेद बनाने के लिए इनका उपयोग होता है। या फिर हवाला का कारोबार इनके माध्यम से किया जाता है।
19 मार्च 2022 को पुलिस ने आरके टावर में छापा मारा था यहां पर मनोज दीपक को पकड़ा गया था और उनसे पूछताछ के बाद अमित और विवेक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था कुछ अन्य लोगों का पैसे के लेनदेन और हिसाब किताब करने को लेकर नाम सामने आए थे लेकिन बाद में उन्हें साफ-पाक बता कर इस मामले से बाहर कर दिया गया।नगर के एक पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और तत्कालीन दो सीएसपी इस सटोरियों के गिरोह से काफी नजदीक थे। कुछ क्राइम ब्रांच के अधिकारी और सिपाही से लेकर पुलिस के कुछ प्रधान रक्षक भी सटोरियों के इस नेटवर्क के साथ साझेदारी करके अवैध कमाई कर रहे थे । तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने ऐसे कुछ पुलिस के कुनबे में शामिल जयचंदों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें लूप लाइन में डाल दिया था और कुछ को नोटिस जारी कर सस्पेंड भी किया गया था।