
जबलपुर (जयलोक)।
विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने रविवार को हनुमानताल का निरीक्षण किया एवं चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान नगर निगम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी दशहरा एवं विसर्जन की तैयारियों के लिए समुचित प्रबंध के निर्देश दिए। विधायक श्री पाण्डेय ने बताया कि इस समय हनुमानताल के उन्नयन का कार्य जोर शोर से चल रहा है जिसके कारण जलस्तर पहले की अपेक्षा कम है,विसर्जन में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए हमने आसपास के नलकूपों के द्वारा इसमें जलस्तर को बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है और हमारी पूरी तैयारी है पूर्ण आस्था के साथ हनुमानताल में शहर में विराजी मां जगत जननी का विसर्जन किया जायेगा ।

नवरात्रि पर्व के उपरांत मॉं दुर्गा प्रतिमाओं का विधिवत, सुरक्षा, स्वच्छ और दूधिया रोशनी के माहौल में विसर्जन कराने के लिए प्रशासन के द्वारा गौरीघाट के भटौली, अधारताल, तिलवारा और हनुमानताल व्यवस्थित तैयार करा लिया गया है। सभी कुण्डों और तालाबों में बोरिंग और टैंकरों के माध्यम से स्वच्छ जल से भर दिया गया है तथा सभी विसर्जन स्थलों पर ब?े पैमाने पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियॉं की गयी है, जिससे कि माता दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित करने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। सभी तालाबों, घाटों और अन्य स्थलों पर उत्तम साफ-सफाई व्यवस्था के साथ बेरीकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। इन सभी व्यवस्थाओं को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एस.पी. सम्पत उपाध्याय, एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के मार्गदर्शन तथा विशेष उपस्थिति में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पूर्ण कराया गया है।इस संबंध में निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि गौरीघाट स्थित भटौली कुण्ड विसर्जन के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि यहॉं पर रंगाई पुताई, सफाई, एवं बेरीकेटिंग के साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था और कुण्ड को स्वच्छ जल से पर्याप्त मात्रा में भरा गया है।निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि भटौली कुण्ड की तरह तिलवारा घाट स्थित निर्मित कुण्ड, अधारताल तालाब के तटों, और हनुमानताल तालाब के चारों तरफ बहुत ही सुन्दर और आकर्षक रूप से मॉं दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए तैयार कर लिया गया है। तालाब और कुण्डों में 4 बोरिंग को लगातार चालू कराकर पर्याप्त मात्रा में जल से भरा गया है। उन्होंने बताया कि आज बोरिंग के अलावा टैंकरों के माध्यम से भी तालाब और कुण्डों को स्वच्छ जल से भरा गया है। उन्होंने बताया कि विसर्जन के समय श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि वहॉं सारी व्यवस्थाएॅं चाकचौबंद कराने के साथ-साथ जिला, पुलिस, और निगम प्रशासन के पदाधिकारियों की डयूटी लगाई गयी है।

सीएम सिंगल क्लिक से 29 को करेंगे 8 लाख 45 हजार विद्यार्थियों की फीस की प्रतिपूर्ति
Author: Jai Lok







