समिति और क्षेत्रीय लोगों में भडक़ा आक्रोश
जबलपुर (जयलोक)। राइट टाउन स्थित महाकाली प्रेम मंदिर प्रतिमा स्थल में कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्षों से यहां महाकाली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। लेकिन गैर हिंदू संगठन के लोगों की नजर अब इस स्थल पर पड़ गई और वे धन बल के साथ इस स्थान को हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर प्रेम मंदिर रक्षा संघर्ष समिति और क्षेत्रीय लोगों ने प्रतिमा स्थल को बचाए रखने कल एक बैठक आयोजित की है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि कुछ कुत्सित प्रयास प्रेम मंदिर राईट टाउन के पास स्थापित हो रही, प्रतिमा स्थल को लेकर हो रहा है। प्रेम मंदिर रक्षा संघर्ष समिति ने विज्ञप्ति जारी कर इस बात का कड़ा विरोध जताते हुये आगे की रणनीति बनाने के लिए कल दोपहर 1 बजे प्रतिमा स्थल पर एक बैठक का आयोजन किया है। जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। दरअसल राईट टाउन स्थित दुर्गोत्सव समिति की ओर से कई वर्षों से स्थापित की जा रही देवी प्रतिमा के स्थापना स्थल को निगलने के बाद अब कुछ भू-माफिया और सनातन धर्म विरोधी तत्वों की गिद्ध दृष्टि प्रेम मंदिर राइट टाउन की माता महाकाली के स्थान पर हैं। प्रेम मंदिर रक्षा संघर्ष समिति ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेममंदिर राइट टाउन में विगत 87 वर्षों से निरंतर माता जी विराजमान हो रही है लेकिन विगत 2 वर्षों से कुछ स्थानीय भू-माफिया और सनातन धर्म विरोधी लोग महाकाली को उनके स्थान से हटाकर अपने व्यापारिक लालच की पूर्ति करना चाहते हैं। अपने धनबल और बाहुबल से वर्षों पुरानी हिन्दू धर्म पवित्र परम्परा को तोडक़र उस स्थान पर कब्जा करने की नीयत से एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। जिसको लेकर अब लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इसी कड़ी में आगे के विरोध और प्रतिमा स्थल को बचाने के लिए कल एक बैठक आयोजित की जा रही है।