रायपुर जय लोक। 2 दिन पहले देश के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान को उनके घर में रात ढाई बजे चाकू के छह वार कर गंभीर रूप से घायल करने वाला 31 साल का युवक दुर्ग जिले में पकड़ा गया है। संदिग्ध आरोपी के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से जनरल बोगी में सफर कर रहा था और बिलासपुर जा रहा था। मुंबई पुलिस ने इस बात की सूचना छत्तीसगढ़ पुलिस को दी थी और इसकी जानकारी रेल पुलिस से भी साझा की गई थी।
दुर्ग जिले की रेल पुलिस फोर्स ने आरोपी को उक्त ट्रेन से चेकिंग के बाद गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ रेल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस से मिली सूचनाओं के आधार पर सादे कपड़े में पुलिस को जनरल बोगी में जांच करने और तलाशी लेने के निर्देश दिए गए थे। क्योंकि कई बार पुलिस वर्दी को देखकर संदिग्ध भागने लगते हैं इसलिए सादी वर्दी में उपलब्ध तस्वीर और हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी ।
पुलिस ने आरोपी का नाम आकाश कनोजिया उम्र 31 वर्ष बताया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान उसने यह कबूल किया है कि वह मुंबई से आ रहा है और बिलासपुर जा रहा था। पुलिस को संदेह होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस का एक दल हवाई मार्ग से तत्काल रवाना होकर रायपुर पहुंच गया है और जल्द ही दुर्गा पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया पूरी करेगा।
मुंबई पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी इसके बाद सही वजह का खुलासा हो सकेगा।
दूसरी ओर इस पूरे मामले में पुलिस ने सैफ अली खान की पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर के बयान दोबारा दर्ज किए हैं। इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने के दावे किए जा रहे हैं।
इसी बीच यह खबर भी आई है कि कुछ लोगों ने शाहरुख खान के घर की भी रैकी की थी। पुलिस ने इस बारे में भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।