जबलपुर (जयलोक)। भेड़ाघाट के मीरगंज में एक नाग नागिन का जोड़ा कई दिनों से किराना दुकान में छुपा बैठा था। लेकिन दुकान संचालक को जब दुकान में बैठी नागिन का आभास हुआ तो इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को दी। लेकिन कुछ देर बाद ही नाग भी फन फैलाते हुए दुकान में दिखाई दिया। जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ ने फिर एक बार नाग को पकडक़र जंगल में छोड़ा।
भेड़ाघाट थानांतर्गत मीरगंज स्थित साहू किराना के संचालक जीवन लाल साहू दोपहर 12 बजे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी स्टोर रूम में रखी चावल की बोरियों में कुछ हरकत समझ में आई। उन्होंने पास जाकर देखा तो पाया कि एक तीन फीट लंबी काली नागिन फन फैलाए बैठी है, उन्होंने ग्राम पंचायत कूडन के सरपंच संजीव अहिरवार को सूचना दी जिन्होंने तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी। श्री दुबे ने मौके पर पहुँचकर रैस्क्यू करते हुए कोबरा नागिन को पकडक़र जंगल में छोड़ दिया। फिर उसी दिन रात आठ बजे जीवन लाल साहू के पुत्र दिलीप साहू ने देखा कि उसी जगह पर एक साढ़े 6 फीट लंबा कोबरा नाग यहां वहां घूम घूम कर फुंफकार रहा है। इस बावत तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को फिर सूचना दी गई जिन्होंने मौके पर पहुँचकर रैस्क्यू किया और सर्प को पकडक़र जंगल में छोड़ दिया।
भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा
