जबलपुर (जयलोक)। हरिद्वार में मंदिर के पास से पकड़ी गई दोहरे हत्याकांड में फरार नाबालिग को जबलपुर लाने के लिए पुलिस निकल चुकी है। संभवत: गुरूवार तक पुलिस उसे जबलपुर ले आएगी। नाबालिग को शहर लाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। 73 दिनों से फरार नाबालिग और उसका प्रेमी मुकुल सिंह को किसने पनाह दी, आर्थिक मदद किसने की सहित कई ऐसे सवाल है जिसका खुलासा उसके शहर पहुँचने के बाद पुलिस को मिलेगा। सिविल लाईन थाना अंतर्गत 15 मार्च को मिलेनियम कॉलानी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 वर्ष के बेटे तनिष्क की हत्या के बाद से ही नाबालिग और उसका 21 वर्षीय प्रेमी मुकुल फरार थे। फरारी के दौरान पुलिस को कभी उनके गोवा, उत्तराखंड तो कभी नेपाल भागने की खबर मिल रही थी। पुलिस कार्रवाही करती उसके पहले ही आरोपियों को पुलिस की कार्रवाही का पता चल जाता और वे अपनी लोकेशन बदल लेते। पिछले 70 दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बने प्रेमी प्रेमिका की खबर पुलिस को हरिद्वार में होने की मिली। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका प्रेमी भाग निकला।
पिता और भाई की क्यों की हत्या
नाबालिग से पूछताछ में पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि वह अपने ही पिता और भाई की हत्या में शामिल हो गई। इसके साथ ही ऐसे कई नामों को खुलासा भी होगा जो दोनो की मदद कर रहे थे।