महिलाओं सहित कई घायल, तीन की हालत गंभीर
जबलपुर (जयलोक)।पाटन थाना क्षेत्र के बूढ़ी कोनी गांव में कल देर रात मामूली से विवाद को लेकर दो परिवारों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों परिवारों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। जिसमें एक दर्जन लोगों को चोटें पहुँची। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। जिनकी हालत को देखते हुए इन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हिंसक झड़प का कारण कुर्सी पर बैठना बताया जा रहा है।
विवाद के संबंध में कहा जा रहा है कि देर रात मोहन यादव अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान दीपक यादव वहां से गुजरते हुए पड़ोसी रमेश बर्मन को कुर्सी पर बैठे देखकर नाराज हो गया। उसने रमेश से कुर्सी से उठने को कहा, जिसका बर्मन परिवार ने विरोध किया। इसी बीच विवाद बढ़ा और इसमें दीपक के चाचा और पिता भी कूद पड़े। घर के बड़े बुजुर्गों का विवाद में शामिल होना आग में घी डालने जैसा साबित हुआ। दोनों परिवारों के बीच बढ़ते विवाद को ग्रामीणों ने किसी तरह शांत करा दिया और दोनों परिवार के लोगों को अपने अपने घर भेज दिया।
लेकिन रात 12 बजे फिर दोनों परिवार भिड़ गए। जिसमें दीपक यादव और उसके परिवार ने लाठी-डंडों से रमेश बर्मन पर हमला किया। इसी बीच रमेश के परिवार वाले भी लाठी डंडा लेकर आ गए और रमेश के परिवार पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में मोहन यादव, दीपक यादव, कुंवर यादव और राजकुमार यादव सहित कई लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ बर्मन परिवार की महिलाओं सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों परिवारों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है।
लाठी डंडों और हथियार से हमला
दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे को लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला किया। हमले में तीन लोगों को गंभीर चोटें पहुँची हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शराब के नशे में थे युवक
इस मामले में कहा जा रहा है कि रमेश बर्मन शराब के नशे में था। शराब के नशे में ही उसने मोहन यादव के साथ गाली गलौच की। जिससे विवाद बढ़ गया।