Download Our App

Home » अपराध » दो मौतों को हादासा और आत्महत्या मान रही पुलिस

दो मौतों को हादासा और आत्महत्या मान रही पुलिस

परिवार ने कहा हुई हत्या

जबलपुर (जयलोक)। तिलवारा थाना अंतर्गत महिला की जहर खाने से हुई मौत और अधारताल थाना अंतर्गत रेलवे टे्रक पर मिली एक युवक की लाश के मामले में दोनों के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। दोनों ही अलग अलग मामलों में जाँच कर रही पुलिस ने एक मामले को हादसा बताया तो दूसरे मामले को आत्म हत्या मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर की भी जाँच कर रही है ताकि मामले की सच्चाई तक पहुँचा जा सके।
शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पहुँचा था भारत
अधारताल थाना क्षेत्र के करोंदा नाला रेलवे लाइन पर मिली भारत कोल की छत-विछत लाश के मामले में पुलिस का कहना है कि भारत घटना के दिनांक को शराब के नशे में था। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि शराब के नशे में ही वह रेलवे टे्रक के पास पहुँचा था। इस दौरान नशे में होने के कारण वह रेलवे टे्रक से हट नहीं पाया और टे्रन के चपेट में आ गया। हालांकि परिवार वालों का आरोप है कि घटना के दिन भारत कोल का नई बस्ती खेरी निवासी छोटू कुशवाहा और निक्की ठाकुर के साथ जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था। रात में तीनों एक साथ घूमने निकले थे, लेकिन जब भारत कोल काफी समय तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने चिंता जताते हुए पुलिस को सूचित किया। परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए छोटू कुशवाहा और निक्की ठाकुर पर संदेह जताया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच की जा रही है।
चंचल की मौत पर ससुराल और मायके पक्ष आमने सामने
तिलवारा थाना अंतर्गत ललपुर में 29 वर्षीय चंचल राय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने उसके मायके और ससुराल पक्ष को आमने सामने ला दिया है। मायका पक्ष जहां ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, तो ससुराल पक्ष इसे आत्म हत्या बता रहा है। ससुराल पक्ष का आरोप है कि घटना की रात को चंचल की अपने मायके वालों से बात हुई थी। इस दौरान फोन पर चंचल और उसके मायके पक्ष वालों के बीच जरूर कुछ हुआ जिससे उसने जहर पी लिया। दूसरी ओर चंचल के मायके पक्ष वालों का आरोप है कि चंचल के साथ मारपीट की गई है उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं जिसके बाद उसे जहर दे दिया गया। पुलिस इस मामले को आत्म हत्या मान रही है लेकिन पुलिस का कहना है मायके और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। दोनों पक्षों के बयान के आधार पर जाँच की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने ससुराल और मायके पक्ष के बीच चल रहे विवादों को भी जांच के दायरे में लिया है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » दो मौतों को हादासा और आत्महत्या मान रही पुलिस