Download Our App

Home » जबलपुर » नगर निगम के अधिकारी अब हवा हवाई निरीक्षण नहीं कर पायेंगे, नगर निगम आयुक्त सुबह अफसरों के साथ सडक़ों और गलियों में घूमे

नगर निगम के अधिकारी अब हवा हवाई निरीक्षण नहीं कर पायेंगे, नगर निगम आयुक्त सुबह अफसरों के साथ सडक़ों और गलियों में घूमे

ड्जबलपुर (जय लोक)। नगर निगम के अधिकारी  अब हवा हवाई तरीके से निरीक्षण नहीं कर पाएंगे। अब इन अधिकारियों को सडक़ों पर और गली मोहल्ले में पैदल घूम कर निरीक्षण करना होगा। नगर निगम के आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने अधिकारियों के साथ आज सुबह 7:00 बजे से ही अपने साथ सडक़ों और गलियों और मोहल्ले में पैदल घूमे और वहां की समस्याओं को जाना तथा नागरिकों से भी चर्चाएं की। शहर की स्वच्छता रैंकिंग को शिखर पर ले जाने और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने आज सुबह 7 बजे से वार्डों के गली मुहल्ले में पैदल घूमे। इस मौके पर निगमायुक्त ने स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के निर्देश दिए और कहा कि  पूरा अमला प्रतिदिन वार्डों में पैदल घूमकर सफाई कराए। निगमायुक्त नेआज स्वयं शहर के विभिन्न सघन क्षेत्रों और तंग गलियों का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री अहिरवार साठीया कुंआ, खटीक मोहल्ला, सराफा, बड़ा फुहारा, कमानिया, मछरहाई, श्रीनाथ की तलैया और अंधेरदेव जैसे प्रमुख व्यापारिक और रिहायशी क्षेत्रों की गलियों में पहुंचे।
निगमायुक्त ने न केवल मुख्य मार्गों बल्कि अंदरूनी गलियों की साफ-सफाई का भी बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि अब नगर निगम का पूरा फोकस गहन स्वच्छता पर है।

नाइट स्वीपिंग

आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को  कड़े निर्देश जारी किए और कहा कि नाइट स्वीपिंग करायें । बाजार क्षेत्रों में दिन के समय भीड़भाड़ के कारण होने वाली असुविधा को देखते हुए, रात के समय सघन सफाई अभियान नियमित रुप से चलाएं।
उन्होंने त्वरित कचरा उठवाने और कचरा संग्रहण केंद्रों और गलियों के मोड़ों पर कचरा जमा न होने देने की हिदायत दी।

व्यापारियों और नागरिकों  से संवाद, प्रणेता बनें

निगमायुक्त ने इस दौरान स्थानीय नागरिकों से सीधे चर्चा कर सफाई व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया। इस मौके पर निगमायुक्त ने देखा कि सुनरहाई में एक व्यापारी पॉलीथिन में दूध पैक कर दे रहे थे, व्यापारी को निगमायुक्त ने समझाइश दी और प्रणेता बनने की सलाह देकर पॉलीथिन उपयोग न करने के लिए क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाने के लिए अनुरोध किया। इस मौके पर अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, संभागीय अधिकारी महेंद्र यूके, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, पोला राव, संभागीय उपयंत्री पवन सिंह ठाकुर, संदीप पांडे एवं संबंधित सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अतुल रैकवार, सौरभ त्रिपाठी,आदि उपस्थित रहे।

 

25 % महँगी हो जाएगी शराब , समूह में नहीं अब एक-एक दुकान के होंगे ई टेंडर

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » नगर निगम के अधिकारी अब हवा हवाई निरीक्षण नहीं कर पायेंगे, नगर निगम आयुक्त सुबह अफसरों के साथ सडक़ों और गलियों में घूमे