दर्जनों बार दिए जा चुके हैं पूर्व में नोटिस, आज तक का दिया गया था समय
जबलपुर (जय लोक)। सुपर मार्केट स्थित नया बाजार में मौजूद दुकानों को वर्षों पहले दुकानदारों को मामूली से किराए पर आवंटित किया गया था। इसके बाद यहां दुकानदारों ने अपनी दुकानों के ऊपर और आसपास के अतिरिक्त क्षेत्र में निर्माण कर अपनी दुकानें बिना अनुमति के बढ़ा ली हैं और इसका व्यावसायिक उपयोग प्रारंभ कर दिया। यह सिलसिला सालों से चला आ रहा है। नगर निगम ने इस गफलतबाजी को पकड़ा और अवैध रूप से बिना अनुमति के निर्माण करने वाले दुकानदारों को या तो जुर्माने के रूप में प्रीमियम राशि जमा करने या फिर अतिरिक्त निर्माण तोडऩे का विकल्प दिया। नया बाजार की सभी दुकानदारों से तकरीबन 40 करोड़ की वसूली होना है। इन दुकानदारों के अडिय़ल रवैया को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। वैसे तो पूर्व में भी दर्जनों बार इन दुकानदारों को नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन हर बार कहीं राजनैतिक दबाव का उपयोग कर कहीं प्रदर्शन की धमकी देकर नगर निगम को पैसे अदा नहीं किए गए हैं। इस बार नगर निगम ने 9 दुकानदारों को नोटिस जारी कर कहा कि या तो वे प्रीमियम की राशि जमा कर दें या फिर नगर निगम का बुलडोजर अपनी कार्यवाही करेगा। नोटिस की मियाद आज खत्म होने वाली है। दुकानदारों ने अगर प्रीमियम राशि अदा नहीं की तो दुकानों पर बुलडोजर चलाकर निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई नगर निगम कर सकता है।
9 दुकानों पर करोड़ों बाकी
नगर निगम ने नया बाजार सुपर मार्केट कि जिन 9 दुकानों को नोटिस जारी किए हैं। उनमें से दुकानों पर 31-31 लाख का शुल्क बाकी है। वहीं दो दुकानों से 72-72 लाख की वसूली बाकी है। एक दुकान से 25 लाख रुपए का प्रीमियम लेना है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में भी दर्जनों बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। परंतु दुकानदार राशि जमा नहीं कर रहे हैं इसके बाद अब नगर निगम ने सख्त रूप से कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
परिसर खाली करने का दिया गया नोटिस
नगर निगम ने सभी दुकानदारों को पूर्व में ही नोटिस जारी कर कहा था कि उनको अंतिम चेतावनी है यदि उनके द्वारा प्रीमियम राशि जमा नहीं की जाती है तो नगर निगम गुरुवार को बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण तोडऩे की कार्यवाही करेगा। इस हेतु दुकानदारों को परिसर खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
दो दिन टल सकती है कार्यवाही
अतिक्रमण विभाग को कार्रवाई करने में एक या दो दिन का समय लग सकता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिक्रमण विभाग में दैनिक वेतन भोगी और ठेके के कर्मचारियों और ठेकेदार के बीच वेतन भुगतान को लेकर कुछ मसाला चल रहा है। जिस कारण बहुत से लोग काम पर नहीं आ रहे हैं। इस स्थिति के निर्मित होने से नगर निगम अतिक्रमण विभाग का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार एक दो दिन में वेतन का मसाला सुलभ जाएगा। इसके बाद नया बाजार की दुकानों पर राशि न जमा करने पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।