
जबलपुर (जयलोक)
नशा से पीछा छुड़ाने नशा मुक्ति केन्द्र पहुँचे युवक की हालत बिगड़ते चली गई और कल उसकी मौत हो गई। गोरखपुर थाने में आज वीरेन्द्र पटेल उम्र निवासी सगडा तिलवारा ने सूचना दी कि बंसत पटेल निवासी ग्राम पडुआ भेडाघाट शराब पीने का आदि था। जिसे सुधार हेतु 24 जुलाई को नशा मुक्ति केंन्द्र संगम हाउस गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। 15 सितम्बर को सूचना मिली कि बसंत की तबीयत खराब हो गयी है जिसे मेडिकल ले गये हैं। मेडिकल पहुंचने पर ज्ञात हुआ दोपहर 3-45 बजे डाक्टर ने चैक कर बंसत पटेल को मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

हिंदू धर्म की रक्षा के लिए परिवर्तन एवं परिवद्र्धन आवश्यक है
Author: Jai Lok







