जबलपुर (जयलोक)। युवाओं की नसों में इंजेक्शन से नशा उतारने वाले एक सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 40 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। वहीं पूछताछ में पुलिस को यह पता चला है कि अब तक उसने कई युवाओं को नशीले इंजेक्शन की सप्लाई की है। आरोपी के पास से बिक्री की रकम भी बरामद की गई है।
खमरिया थाना प्रभारी श्रीमति सरोजनी टोप्पो (चौकसे) ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की स्पलेण्डर मोटर साईकिल में घूम घूम कर नशा करने वालों को नशीले इंजेक्शन विक्रय कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहाँ कुछ समय बाद एक स्पलेण्डर मोटर सायकल गाड़ी आती दिखी जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर प्रमोद उर्फ अज्जू चंदेलिया निवासी घाना खमरिया बताया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर नीले रंग के पिठ्ठू बैग में 20 नग बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन तथा 20 नग फेनिरामाईन मैलेट इंजेक्शन आईपी एविल तथा बिक्री के एक हजार रूपये रखे मिले। उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर नशा करने वालों को 200 रूपये में बेचना बताया। आरोपी के कब्जे से नशीले इंजेक्शन, बिक्री के 1 हजार रूपये तथा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन पी 2706 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
