पुलिस और आबकारी विभाग ने जप्त की थी लाखों लीटर शराब
जबलपुर (जयलोक)। शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने कई कार्यवाहियाँ की। पिछले कई वर्षो में शहर और ग्रामीण के 36 थानों में लाखों लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त की गई। अब इस शराब को पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा इसका विनष्टीकरण खमरिया थाने के आगे लोहकरी के पास किया जा रहा है। शहर एवं देहात के 36 थानों में विगत कई वर्षों से जप्त लाखों लीटर देशी एवं विदेशी शराब रखी हुई है। जिसका काफी दिनों से विनष्टीकरण नहीं हुआ था। अब पुलिस विभाग आबकारी और प्रशासनिक विभाग द्वारा इस जप्त शराब का विनष्टीकरण किया जा रहा है। इस देसी एवं अंग्रेजी शराब के विनष्टीकरण के दौरान एएसपी सूर्यकांत शर्मा, आबकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। शहरी और ग्रामीण थानों की पुलिस के साथ साथ आबकारी विभाग साल भर में शराब तस्करी से जड़ी कई कार्रवाहियाँ करता है। इसमें शराब तस्करों को पकडक़र जेल भेज दिया जाता है लेकिन जप्त की गई शराब कई दिनों तक थानों में ही रखी रहती है। ऐसे में जप्त शराब को नष्ट करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत आज लाखों लीटर देशी और अगे्रजी शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने तपती धूप में यह कार्रवाही की। इसके लिए जेसीबी मशीन से गहरा गड्ढा खोदा गया उसके बाद शराब की बोतलों को इस गड्ढे में तोडक़र उसे दफन कर दिया गया।