Download Our App

Home » अपराध » नाइट कॉम्बिंग गश्त में पकड़े गए 377 बदमाश पुलिस को छकाने वाले 128 फरार आरोपी भी पहुँचे सलाखों के पीछे

नाइट कॉम्बिंग गश्त में पकड़े गए 377 बदमाश पुलिस को छकाने वाले 128 फरार आरोपी भी पहुँचे सलाखों के पीछे

जबलपुर (जयलोक)
प्रदेश स्तर पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें कल रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रदेशभर की पुलिस फरार अपराधियों, बदमाशों को पकडऩे दौड़ी। इसी कड़ी में शहर की पुलिस भी बदमाशों, फरार अपराधियों को पकडऩे रात भर सडक़ों पर तैनात रही।
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना  के द्वारा 15 व 16 जून की मध्य रात्रि में पूरे प्रदेश में वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिलसिंह कुशवाह  एवं पुलिस उप महानिरीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी तथा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में रात्रि 12 बजे से प्रात: 5 बजे तक कॉम्बिंग गश्त के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे, प्रशिक्षु आदित्य पटले तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों, एसडीओपी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ  के साथ कॉम्बिग गश्त की गयी।
नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान कई वर्षों से फरार 128 गैर म्यादी वारिटयों एवं 249 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 64 जमानती वारंट तामील किए गए। नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना पनागर में चोरी की एक मोटर सायकिल एवं चाकू के साथ आरोपी राहुल रैकवार निवासी महाराजपुर अधारताल को पकड़ा गया है।
इसी प्रकार थाना चरगवॉ में दुराचार के प्रकरण में फरार आरोपी डालचंद उर्फ  डल्लू गौड निवासी डभौला को पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम में कॉम्बिंग नाईट ऑपरेशन के अधिकारी/कर्मचारियो को ब्रीफ  कर रवाना किया गया था।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » नाइट कॉम्बिंग गश्त में पकड़े गए 377 बदमाश पुलिस को छकाने वाले 128 फरार आरोपी भी पहुँचे सलाखों के पीछे