कोलकाता। एक रिक्शा चालक दरिंदे ने 8 वीं कक्षा में पढऩे वाली 14 साल की छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव से दुष्कर्म किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस को न्यू टाउन इलाके में बच्ची का शव मिला था।इसके बाद इलाके में हडक़ंप मच गया।शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो मामला रेप का नजर आया।
पुलिस ने जांच में पाया गया कि 14 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ रेप किया गया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला को पाया कि लडक़ी को सौमित्र रॉय नामक एक ई रिक्शा चालक अपनी ई रिक्शा में बैठाकर ले गया था। पुलिस ने जब इस ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। इस ई-रिक्शा चालक ने पूछताछ में बताया कि उसने लडक़ी को बिठाया और करीब 3 घंटे ई-रिक्शा में घुमाया। उसके बाद बच्ची को जंगल में ले गया। सबसे पहले लडक़ी का गला एक रस्सी और स्प्रिंग से घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने उस लडक़ी के शव के साथ रेप किया। लडक़ी को पहले इसने संतरा देकर बहलाने का कोशिश की। जब लडक़ी चिल्लाने लगी तो पहले उसका गला घोंटा। फिर गले की हड्डी तोड़ी फिर लाश को एक जाल की फेंसिंग को काटकर वहां रखा। फिर उसके शव के साथ रेप किया। उसके साथ रेप करने के बाद लडक़ी के शव को बोरे में बांधकर एक नाले में डाल दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि घर लौटने के बाद इस खूनी ने खाना खाया और चैन की नींद सो गया। घटना के बाद जब पुलिस ई-रिक्शा चालक के घर पर उसे लेकर क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए पहुंची तो उसने अपना पत्नी के सामने पोल खोली और पूरी वारदात को विस्तार से बताया। हत्यारे ई-रिक्शा चालक ने इसके पहले भी एक शादी की थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को खूब प्रताडि़त किया। इसके बाद उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली।
