Download Our App

Home » जबलपुर » निलंबित डीएसपी पूजा पांडे ने लूट की रात अपने जीजा से की थी 53 बार बातें

निलंबित डीएसपी पूजा पांडे ने लूट की रात अपने जीजा से की थी 53 बार बातें

3 करोड़ की डकैती मामले में हो रहे नए खुलासे

जबलपुर (जयलोक)। मध्य प्रदेश की पुलिस की छवि को कलंकित करने वाली और पूरे देश में चर्चित हुई एक घटना जिसमें 11 पुलिस कर्मियों ने मिलकर हवाला कारोबार के लगभग 3 करोड़ रुपए योजनाबद्ध तरीके से व्यापारियों से लूट लिए थे। इस मामले में दो डीएसपी एक हवाला कारोबारी सहित 11 पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारियाँ भी हुई है। पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों के इस मामले में संलिप्त होने के बाद इस पूरे घटनाक्रम की जाँच जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में हो रही है।

जबलपुर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा इस पूरे घटनाक्रम को लेकर काफी सख्त नजर आए और पूरे घटनाक्रम की स्वयं ही समय-समय पर जाँच की समीक्षा कर रहे हैं।
डीएसपी पूजा पांडे के मोबाइल की फोरेंसिक जाँच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि इस घटनाक्रम में लूट की वारदात वाले दिन पूजा पांडे ने अपने जीजा जबलपुर निवासी वीरेंद्र दीक्षित से लगभग 53 बार फोन पर चर्चा की। यह असामान्य घटनाक्रम पुलिस की जाँच टीम की नजरों में आ गया।
सूत्रों के अनुसार जबलपुर में पदस्थ आरक्षक प्रमोद सोनी को एक हवाला कारोबारी के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई थी जिसकी खबर उसने अपने गुरु डीएसपी होक फोर्स बालाघाट में पदस्थ पंकज मिश्रा को दी। पंकज मिश्रा पूर्व में ओमती संभाग में सीएसपी के पद पर रह चुके हैं। यहीं से यह पूरा नेटवर्क निर्मित हुआ था।

डीएसपी पंकज मिश्रा ने अपने बैचमेट डीएसपी पूजा पांडे जो सिवनी में एसडीओपी के पद पर पदस्थ थी उनको यह पूरी जानकारी दी। पूजा पांडे ने अपने ड्राइवर गनमैन और सीसी स्टाफ  के लोगों के साथ एवं संबंधित थाने के केवल दो लोगों को इस पूरे मामले में शामिल किया, इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से 8-9 अक्टूबर की रात में कारोबारी को रोककर उससे तकरीबन 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की राशि लूट ली गई। व्यापारियों द्वारा विरोध किए जाने पर आधे-आधे में मामला सेट करने की बात हो गई लेकिन यह बात छुपा नहीं पाई और मामला प्रकाश में आ गया। कारोबारी के खिलाफ  भी पुलिस ने कार्यवाही की है। इस पूरे घटनाक्रम में दो डीएसपी स्तर के अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं उनकी आपसी सांठगांठ के कारण ही यह पूरा लूट का मामला तैयार हुआ था। इस मामले में कई लोग अभी जेल में हैं और कुछ और लोग पुलिस के निशाने पर हैं जिनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

वीआईटी मामले पर सीएम सख्त, प्रभारी मंत्री को तत्काल दौरे के निर्देश, निजी युनिवर्सिटी की उच्च स्तरीय समीक्षा होगी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » निलंबित डीएसपी पूजा पांडे ने लूट की रात अपने जीजा से की थी 53 बार बातें