उपायुक्त राजस्व टीम के साथ गढ़ा क्षेत्र में पहँुचे थे सत्यापन करने
जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम का राजस्व विभाग इन दिनों रोज सडक़ों पर उतरकर दर्ज की गई किरायेदारी और रहवासी मकानों के हो रहे व्यवसायिक उपयोग का सत्यापन कर रहा है। इसी क्रम आज उपायुक्त पी.एन.सनखेरे अपनी टीम के साथ गढ़ा वार्ड नं.1 और वार्ड नं.16 के विभिन्न स्थानों पर जाँच कर सत्यापन का कार्य करने पहुँचे। इस दौरान 10 मकानों की जाँच की गई जिसमें से 8 में गड़बड़ी पायी गई। किसी में दुकान संचालित हो रही थी तो किसी में किरायेदारी चल रही थी लेकिन इन सबकी जानकारी नगर निगम के राजस्व रिकॉर्ड में अपडेट नहीं की गई थी। उपायुक्त श्री सनखेरे ने पाया कि इस कार्य में नगर निगम के 2 टैक्स कलेक्टर और एक राजस्व निरीक्षक की लापरवाही प्रथम दृष्टया नजर आ रही है। इन तीनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि आखिर क्यों इन्होंने 10 में से 8 दुकानों का ब्यौरा रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया है।
इसके अलावा सत्यापन कार्य के दौरान कुछ मकानों में बाहर की ओर दुकान निकालकर व्यवसायिक उपयोग करना पाया गया। साथ ही दो दुकानों के पास लाइसेंस भी नहीं पाया गया। जाँच के बाद इनके खिलाफ बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करने पर जुर्माना अधिरोपित करने की कार्रवाई की गई।
180 किलो सोने से जडि़त श्रीराम महायंत्र रथ यात्रा आज पहुँचेगा शहर