जबलपुर (जबलपुर)
पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है लेकिन कभी-कभी यह विवाद बड़ा रूप ले लेता है। ऐसा ही एक मामला कुंडम थाना क्षेत्र में सामने आया। जहाँ एक पटवारी ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या को छुपाने के लिए उसने पत्नी के शव को बैग में भरकर डेम में फेंक दिया। लेकिन दो दिनों के बाद अचानक पटवारी थाने पहुँचा और खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।
कुंडम थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि आरोपी पटवारी का नाम रंजीत मार्को है। दोनों ग्राम चौड़ाई कला के निवासी हैं। उसकी पत्नी का नाम सरला मार्को है। दोनों के बीच 22 अपै्रल की रात को विवाद हुआ था। जिसमें विवाद बढ़ा और रंजीत ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। रात भर वह अपनी पत्नी के शव के पास बैठा रहा। दूसरे दिन पत्नी के शव को बैग में भरकर डेम में फेंक दिया। दो दिनों तक इस वारदात की खबर किसी को नहीं थी। तभी आज अचानक आरोपी कुंडम थाने पहुँच गया और अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की पूरी वारदात की कहानी बयां कर दी। पुलिस ने डेम से महिला का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।
चौरई में है पटवारी
पुलिस का कहना है कि आरोपी चौरई ग्राम में पटवारी है। घर में पति पत्नी ही रहते थे। काफी दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद की आवाजें पड़ोसियों के घरों तक पहुँचती थी। लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पटवारी अपनी पत्नी की हत्या कर देगा।
हत्या को छुपाने लाश को लगाया ठिकाने
आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या की वारदात को छुपाने के लिए वह रात भर अपनी पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने के लिए सोचता रहा। दूसरे दिन उसने लाश को बैग में रखकर डेम में फेंक दिया।