Download Our App

Home » दुनिया » पति ने की पत्नी की हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाला

पति ने की पत्नी की हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाला

नई दिल्ली (जयलोक)। हैदराबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने शव के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाला। उसने अपनी भयावह करतूत को छिपाने के लिए हर पैंतरा अपनाया। उसने अपनी पत्नी की लापता होने की अफवाह भी फैलाई। आरोपी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (ष्ठक्रष्ठह्र) में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। उसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। वह पूर्व सैनिक भी रह चुका है और उसका नाम गुरु मूर्ति बताया जा रहा है। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

शक हुआ तो हुई पूछताछ

पुलिस इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा कि महिला के माता-पिता ने हमारे पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का पति भी उनके साथ आया था। हमें शक हुआ और हमने उससे पूछताछ की। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

दिल दहला देने वाला दावा

बताया गया कि कथित तौर पर आरोपी ने बाथरूम में अपनी पत्नी के शव के टुकड़े किए और उसके टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला। उसने हड्डियों को अलग किया, उन्हें मूसल से पीसकर फिर से उबाला। तीन दिनों तक कई बार मांस और हड्डियों को पकाने के बाद उसने कथित तौर पर उन्हें पैक करके झील में फेंक दिया। हालांकि, इन दावों की पुष्टि की जा रही है।

महिला के माता-पिता के साथ थाने पहुंचा आरोपी

35 वर्षीय वेंकट माधवी के लापता होने की सूचना उसके परिवार ने 16 जनवरी को दी थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें उसके पति पर शक हुआ। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जघन्य अपराध कबूल कर लिया। मीरपेट के पुलिस निरीक्षक नागराजू ने कहा कि 16 जनवरी को सुबम्मा नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी माधवी लापता हो गई है। उसकी शादी 13 साल पहले गुरुमूर्ति से हुई थी। पिछले पांच साल से दोनों पत्नी और पति अपने दो बच्चों के साथ मीरपेट पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत वेंकटेश्वर कॉलोनी में रह रहे थे। इस महीने की 16 तारीख को शिकायतकर्ता की बेटी माधवी और उसके पति गुरुमूर्ति के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई, उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं है।

झील में फेंक दिया क्षत-विक्षत शव

मीरपेट में महिला के लापता होने के मामले में एलबी नगर के डीसीपी ने बताया कि 17 जनवरी को एक गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने कबूल कर लिया है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसने उसके शरीर के अंगों को काट दिया और उन्हें झील में फेंक दिया।

 

तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम…,आज नेता जी के जन्मदिवस पर विशेष

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » पति ने की पत्नी की हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाला