6 दिन बाद खुला राज, पति और ससुर गिरफ्तार
जबलपुर (जयलोक)। शादी के दस सालों बाद भी जब बच्चे नहीं हुए तो पति ने बच्चे की चाहत में दूसरी शादी करने की योजना बनाई। लेकिन इस योजना में पहली पत्नी रूकावट बन रही थी। इसलिए पति ने अपने पिता के साथ मिलकर दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी की हत्या कर दी। यह कहानी बेलखेड़ा में हुई एक महिला की हत्या की है। पति अपनी इस योजना में कामयाब भी हो जाता अगर पत्नी का शव ना मिलता। योजना बनाकर की गई इस हत्या का राज उस वक्त खुला जब पुलिस को महिला का शव मिला और पुलिस को पीएम रिपोर्ट में यह पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी।
दिल दहला देने वाली यह वारदात ग्रामीण इलाके बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई। बेलखेड़ा इलाके के ग्राम पथरिया में रहने वाले चैन सिंह लोधी की शादी रजनी लोधी से हुई थी, शादी के 10 साल बीतने के बाद भी जब दोनों की कोई संतान नहीं हुई तो चैन सिंह दूसरी शादी के बारे में सोचने लगा। चैन सिंह अक्सर अपने परिवार में यह चर्चा करता रहा कि दीपावली के बाद ग्यारस के मौके पर वह दूसरी शादी कर लेगा। पति की इस योजना की जानकारी लगने पर रजनी लगातार इसका विरोध करती रही और चैन सिंह को दूसरी शादी न करने की हिदायत देती रही। दूसरी शादी में अड़ंगा बन रही पत्नी को ही रास्ते से अलग करने के लिए चैन सिंह ने खूनी साजिश रची और गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। हैरानी की बात यह है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चैन सिंह ने अपनी मोटरसाइकिल में लाश को ले जाकर पथरिया के समीप हिरन नदी में फेंक दिया। लाश को ठिकाने लगाने में चैन सिंह ने अपने पिता मुन्ना सिंह लोधी का भी साथ लिया, वारदात को अंजाम देने के बाद पति चैन सिंह लोधी ने बड़े ही शातिर तरीके से पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई और पुलिस के साथ पत्नी को खोजने का नाटक भी करता रहा। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत गला घोंटने से होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल दी और मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर चैन सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बेलखेड़ा पुलिस ने इस मामले में पति चैन सिंह लोधी के अलावा लाश को ठिकाने लगाने में साथ देने वाले उसके पिता मुन्ना सिंह लोधी को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है।
26 की रात को की थी हत्या
पति चैन सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या 26 अक्टूबर की रात को की थी।
इस दौरान रजनी गहरी नींद में सो रही थी। तभी पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। देर रात पिता के साथ मिलकर उसके शव को हिरण नदी में फेंक दिया और पति चैन सिंह ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। एक नवंबर को शव बरामद किया गया था।
दिनेश की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर (जय लोक)। गढ़ा थाना अंतग्रत शुक्रवार शनिवार की रात को दिनेश झारिया की चाकू मारकर हत्या करने वाले दो हत्यारों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों हत्यारे निहाल और अज्जू शहर से भागने की फिराक में थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वहीं अन्य दो आरोपी बूजी और राधे की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। गढ़ा के छुई खदान में रहने वाला दिनेश शुक्रवार शनिवार की रात को अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाला निहाल केवट ई-रिक्शा में बैठा हुआ था और सभी को गालियां दे रहा था। दिनेश ने उसे गाली देने से मना किया और उसके पिता रामकुमार से शिकायत की। निहाल की इस पर इतनी नाराजगी हो गई कि वह धमकी देकर चला गया। रात करीब 2 बजे निहाल अपने दोस्त राधे, अज्जू, और बूजी सेन के साथ दिनेश के घर पहुंचा। जैसे ही दिनेश बाहर आया, चारों ने उसे घेरकर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दिनेश को पड़ोसियों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।